महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण

भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से रूरल सेल्फ इम्प्लाइमेन्ट ट्रेंनिग इंस्टिट्यूट आर सेटी द्वारा गत वर्ष ऋषि गंगा-तपोवन में आई विनाशकारी आपदा में प्रभावित ग्रामों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार की ओर अग्रसर किए जाने के उद्देश्य से ऊनी शॉल, पंखी, डिजाइनदार शूट के कपड़ें आदि तैयार किए जाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सीमांत गांव लाता में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन स्टेट बैंक जोशीमठ के मुख्य प्रबंधक जीएस रावत द्वारा किया गया। 13 दिवसीय इस प्रशिक्षण मे 18 से 45 वर्ष की आयु की 42 महिलाएं भाग ले रही हैं। सभी महिलाएं आपदा प्रभावित के साथ ही बीपीएल परिवारों से संबद्ध हैं। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर कमला रावत द्वारा दिया जा रहा है। आर सेटी के निदेशक अखिलेश, चंद्रमोहन नेगी व मुख्य प्रशिक्षक डीएस राणा भी लाता में ही मौजूद रहकर प्रशिक्षण व्यवस्था का संचालन कर रहे हैं।

Next Post

घायल युवकों के परिजनों ने की फायर सर्विस के जवानों को निलंबन की मांग, कार्रवाई न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ- होली के दौरान तपोवन में हुई घटना पर अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई न होने पर पीड़ित पक्ष के द्वारा उप-जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की गई। जल्द कार्यवाही न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। गौरतलब […]

You May Like