महाविद्यालय गुप्तकाशी विद्यापीठ के छात्रों ने लोक पर्व हरेला पर किया सघन वृक्षारोपण – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी विद्यापीठ में लोक पर्व हरेला उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l लोक पर्व हरेला उत्सव के शुभारंभ अवसर पर नौनिहालों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित सांस्कृतिक गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर आम जनता को प्रकृति के प्रति सजग रहने का आवाह्न किया तथा विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पी.एस. जंगवाण ने वृक्षारोपण द्वारा किया l अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि लोकपर्व हरेला उत्तराखंड के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जिसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है l उन्होंने कहा कि श्रावण मास में मनाया जाने वाला यह पर्व बरसात के मौसम में बोई जाने वाली पहली फसलों का प्रतीक माना जाता है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए विशिष्ट रूप से इसकी महत्ता है l उन्होंने छात्र -छात्राओं से अपने गांव, परिसर और सपीपस्थ सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक स्थलों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया l तत्पश्चात् छात्र -छात्राओं, प्राध्यापकों, कर्मचारियों ने महाविद्यालय के नवीन भवन परिसर के समीप खेतों में सफाई अभियान चलाया और फलदार तथा अन्य वृक्षों का रोपण किया, जिसे मन्दाकिनी वाटिका नाम दिया l इस अवसर पर महाविद्यालय के नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा0 गणेश भागवत ने बताया कि नमामि गंगे के तहत भी समय – समय पर विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया जाता है तथा लगाए गए पौधों के संरक्षण हेतु देखभाल की जाती है। उन्होंने बताया कि पौधों को लगाने के बाद उनका उचित संरक्षण नहीं किया जाता है, जिससे पर्यवरण संरक्षण का उद्देश्य पूर्ण नहीं हो पाता इसलिए लगाए गए पौधों के उचित संरक्षण और संवर्धन हेतु प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व होगा कि वह उसके संरक्षण हेतु तत्पर रहे l लोक पर्व हरेला उत्सव के शुभारंभ अवसर पर नौनिहालों द्वारा अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर जनता को पर्यावरण के प्रति सजग रहने का आवाहन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में 50 से अधिक फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया! कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा0 मनोज गैड़ी , अश्विनी, अमीषा, करिश्मा, अंजलि सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारियों व छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया l कार्यक्रम का संचालन डा0 अनुराग भंडारी ने किया l वही दूसरी ओर जी आई सी मयकोटी तल्ला नागपुर में भी हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया तथा अध्यापकों व नौनिहालो द्वारा विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।

Next Post

प्रेरणास्रोत : बलबीर राणा ने गांव में पशुपालन, मत्स्य, सब्जी उत्पादन और बागवानी कर बने आत्मनिर्भर - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी की न्याय पंचायत मनसूना के गैड़ बष्टी निवासी बलवीर राणा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए है। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बाद बष्टी तोक में लगभग 10 नाली भूमि में पशुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन, मौन पालन तथा साग सब्जी के उत्पादन व्यवसाय को अपना […]

You May Like