महात्मा गांधी व शास्त्री की जयंती की तैयारियों के दिए निर्देश – लक्ष्मण नेगी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाए जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर सभी शासकीय संस्थानों में प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बैठक के दौरान कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सभी धर्म के लोगों को भाईचारा, सादा जीवन उच्च विचार, स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग आदि की प्रेरणा को आत्मसात करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि उनकी जयंती पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी शासकीय संस्थानों व शिक्षण संस्थानों में प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रपिता के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। उन्होंने सभी अधिकारियों को उनसे संबंधित आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के साथ ही आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी. के. शुक्ला,जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, जखोली परमानंद राम, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेंद्र विराटिया, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह, पेयजल निगम नवल कुमार, सिंचाई प्रताप सिंह बिष्ट, पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण, युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी सहित समाज कल्याण, ग्रामीण निर्माण, सेवायोजन, डेयरी, पर्यटन सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

अपने ही पैसों के लिए न्याय की भीख मांगता बुजुर्ग - पहाड़ रफ्तार

जब किसी व्यक्ति के जीवन भर की कमाई कोई उड़ा ले तो इसका दर्द शायद भला उस व्यक्ति से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता है। हर व्यक्ति जीवन में कठिन समय और बुढ़ापा के लिए कुछ धन बचत करके रखता है। जिससे कि उसे कठिन समय और बुढ़ापे में परेशानी […]

You May Like