महायज्ञ व महा शिवपुराण कथा में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : पंच केदारों में तृतीय के केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मर्कटेश्वर तीर्थ मक्कूमठ में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति व ग्राम पंचायत मक्कूमठ तथा पावजगपुडा़ के सयुक्त तत्वावधान में 18 वर्षों बाद आयोजित महायज्ञ व महा शिवपुराण कथा में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। विद्धान आचार्यों की वेद ऋचाओं से तुंगनाथ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। महायज्ञ व महा शिवपुराण कथा में प्रति दिन विभिन्न गांवों की कीर्तन मंडलियों से जुड़ी महिलाओं द्वारा धार्मिक भजनों के माध्यम से भगवान तुंगनाथ सहित तैतीस कोटि देवी – देवताओं की महिमा का गुणगान किया जा रहा है। महा शिवपुराण कथा के सातवें दिन प्रख्यात कथावाचक लम्बोदर प्रसाद मैठाणी ने शिव महापुराण कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि 84 लाख योनियों में मनुष्य योनि को सर्वश्रेष्ठ माना गया है क्योंकि इस योनि में कार्यों के अनुसार फल की प्राप्ति होती है इसलिए मनुष्य योनि में आने के लिए देवता भी तरसते है। उन्होंने कहा कि जो मनुष्य काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार का त्याग कर क्षण मात्र के लिए परम पिता परमेश्वर का स्मरण करता है वह मनुष्य सासंरिक सुखों को भोग कर अन्त में मोक्ष को प्राप्त होते है। कथावाचक लम्बोदर प्रसाद मैठाणी ने देवभूमि उत्तराखंड की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि जो मनुष्य देवभूमि उत्तराखंड के तीर्थों में जाने की इच्छा करता है उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते है। उन्होंने भगवान तुंगनाथ के पावन धाम तुंगनाथ की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि यह धाम तृतीय केदार के नाम से माना जाता है तथा तुंगनाथ धाम में भगवान शंकर के भुजाओं की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि तुंगनाथ धाम उत्तराखंड के सभी तीर्थों में सबसे ऊंचाई पर विराजमान है। इस मौके पर दिवारा समिति अध्यक्ष भूपेन्द्र मैठाणी, मठापति राम प्रसाद मैठाणी,
महायज्ञ प्रभारी प्रकाश पुरोहित, प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी , प्रधान विजयपाल नेगी, पावजगपुडा अरविन्द रावत, क्षेत्र पंचायत जयवीर सिंह नेगी, पूर्व प्रधान दशमी देवी मैठाणी, जय सिंह चौहान, सहित विभिन्न गांवों के दस्तूर धारी, हक – हकूकधारी, जनप्रतिनिधि, मन्दिर समिति के अधिकारी कर्मचारी व सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Next Post

जोशीमठ पालिका ने जन जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया स्वच्छता अभियान - संजय कुंवर

जोशीमठ पालिका ने जन जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया स्वच्छता अभियान रिपोर्ट,,संजय कुंवर जोशीमठ मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के निर्देशों के अनुपालन करते हुए सूबे की आखिरी सीमांत नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा चारधाम यात्रा व्यवस्था के मद्देनजर 30 अप्रैल 2022 तक नगर के समस्त वार्डो में […]

You May Like