चारधाम यात्रा खोलने को लेकर पांच अगस्त को बदरीनाथ धाम में महापंचायत – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

संजय कुँवर पांडुकेश्वर/जोशीमठ

चार धाम यात्रा को खोलने की माँग को लेकर पांडुकेश्वर और बदरी पुरी में विगत एक सप्ताह से चल रहा बद्रीश संघर्ष समिति का प्रदर्शन आज भी जारी रहा,पांडु नगरी पांडुकेश्वर में आज भी बदरीनाथ यात्रा से जुड़े सभी वर्गों के लोगों नें स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिल कर सरकार के खिलाप जबरदस्त प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। यात्रा से जुड़े पांडुकेश्वर के लोगों का कहना है की केंद्र और सूबे की ये जय विजय सरकार यात्रा विरोधी है।

और हमलोगों के रोजगार पर कुठारघात करने वाली है बदरी पुरी के पर्यटन कारोबारी राम नारायण भंडारी नें कहा की एक और सरकार पर्यटन की लिए अब बिना कोरोना रिपोर्ट के पर्यटकों को आने की बात कह रही दूसरी तरफ सिर्फ चार धाम और इसके आस पास के तीर्थ और आकर्षण को खोलने की अनुमति नही देकर दोहरा मापदंड अपना रही जो हमें अब मंजूर नही होगा। दो साल से कोरोना नें बदरीनाथ धाम सहित सभी जगह कारोबारियों की कमर तोड़ दी है,प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों का कहना था की आगामी 5 अगस्त को बदरीनाथ धाम में सरकार के खिलाप एक महा पंचायत आयोजित होगी।

Next Post

बारिश से मठ गांव में भारी भूस्खलन, सैकड़ों सिंचित भूमि तबाह, खतरे की जद में गांव - पहाड़ रफ्तार

भारी बारिश से मठ गांव में भूस्खलन होने से सैकड़ों सिंचित भूमि हुई तबाह, गांव खतरे की जद में, लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे आवाजाही पिछली आपदा दिए जख्म अब भी हरे हैं। उन जख्मों को भरने के लिए सरकार और प्रशासन ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं […]

You May Like