उत्तराखंड की महक कवाँण ने झटका गोल्ड – संजय कुंवर औली

Team PahadRaftar

औली:नेशनल विंटर गेम्स: अंडर16 केटेगिरी स्लालोम रेस में उत्तराखंड की महक कवाँण को मिला गोल्ड
संजय कुँवर औली जोशीमठ

औली विंटर गेम्स में आज आखिरी एवेंट U16 girls स्लालोम रेस केटेगिरी में जोशीमठ की महक नें नंदादेवी स्की स्लोप पर रफ्तार और रोमांच का जौहर दिखाया और उत्तराखंड के लिए एक और स्वर्ण जीत लिया,अंडर 14 लड़को की केटेगिरी में हिमांचल प्रदेश के निशांत ठाकुर नें गोल्ड,शिवम बिष्ट उत्तराखंड को सिल्वर और मिशा जम्मू कश्मीर को ब्रोंज मेडल मिला है,इसी एवेंट की महिला वर्ग में कुल 8 प्रतिभागी ने प्रतिभाग किया जिसमें जम्मू कश्मीर की हजीरा को गोल्ड,यही की मरियम सजा़द को सिल्वर और सशिया ठाकुर कर्नाटक को ब्रोंज मेडल मिला है, जनत ठाकुर बिहार को रजत और परमिता,हिमाचल को ब्रोंज मेडल मिला है, सभी विजेताओं को आयोजको की और से गोल्ड के लिए 20 हजार, सिल्वर के लिए 15 हजार और कांस्य पदक के लिए 10 हजार रुपये की धनराशि नगद पुरस्कार का चेक भी दिया गया है।

Next Post

औली:नेशनल विंटर गेम्स तीसरे दिन अल्पाईंन स्लालोम स्नो बोर्ड स्पर्धा सेना का दबदबा जारी 

औली:नेशनल विंटर गेम्स तीसरे दिन अल्पाईंन स्लालोम स्नो बोर्ड स्पर्धा सेना का दबदबा जारी संजय कुँवर औली उत्तराखंड उत्तराखंड के औली में आयोजित राष्ट्रीय स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप के तीसरे और अंन्तिम दिन बर्फबारी के बीच नंदादेवी स्कीइंग स्लोप पर अल्पाईंन स्लालोम स्नो बोर्ड की प्रतियोगिता हो रही है,अब […]

You May Like