रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मद्महेश्वर मेला संपन्न – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया है। मेले के समापन अवसर पर विभिन्न विद्यालयों व महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसका दर्शकों के देर सांय तक भरपूर आनन्द लिया। जी आई सी ऊखीमठ के खेल मैदान में आयोजित त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले के समापन अवसर पर शिरकत करते हुए पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि ऊखीमठ की पावन माटी प्राचीन काल से साधना व आस्था का केन्द्र रहा है इसलिए इस माटी को जो मनुष्य जिस भावना से भजता है उसे उसी प्रकार के फल की प्राप्ति होती है।

नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्तमुनि अरूणा बेजवाल ने कहा कि भगवान मदमहेश्वर न्याय के रूप में पूजित है इसलिए उनके स्मरण मात्र से मनुष्य को महासुख की प्राप्ति होती है। पूर्व मेला अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत ने कहा कि पूर्व में त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले को भव्य रुप देने में जनमानस का योगदान स्मरणीय रहा है तथा वर्तमान में मेला समिति के प्रयासों से त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेला भव्य रूप ले चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेलाध्यक्ष विजय राणा से सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मेला सचिव प्रकाश रावत व रघुवीर पुष्वाण ने सयुंक्त रूप से किया।

मेले के समापन अवसर पर परमपिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग सेवा केन्द्र गुप्तकाशी की संचालिका ब्रह्म शिवाली ने परम पिता परमेश्वर की महिमा का बारिकी से गुणगान किया है जबकि जूनियर हाई स्कूल पठाली, जी आई सी ऊखीमठ, सरस्वती विद्या मन्दिर, प्रावि,कन्या हाई, भारत सेवा आश्रम, महिला मंगल दल डगवाडी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही! मेले में लगाये गये स्टालों में उद्यान विभाग प्रथम, कृर्षि विभाग द्वितीय तथा वन विभाग तृतीय स्थान पर रहे!

इस मौके पर गुरिल्ला संगठन जिलाध्यक्ष बसन्ती रावत, पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भटट्, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दर्शनी पंवार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्वाण, भाजपा जिला महामंत्री सुमन जमलोकी, प्रधान योगेन्द्र नेगी, प्रेमलता देवी, सरला भटट्, गजपाल रावत, प्रेम सिंह पुष्वाण, मोहन सिंह भण्डारी, राधे लाल आर्य, पवन राणा, विकास बर्त्वाल, विनोद रावत प्रदीप उखियाल, सुधा नेगी सहित मेला समिति पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विद्यालयों के नौनिहाल व दर्शक मौजूद थे।

Next Post

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मिलकर सतेंद्र बर्त्वाल ने तुंगनाथ व भगवती चंडिका सतेराखाल को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की मांग की - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। जिला मीडिया प्रभारी भाजपा रुद्रप्रयाग जिला संगठन सतेन्द्र सिंह बर्त्वाल ने पर्यटन ,धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से उन के देहरादून आवास पर भेंटकर भगवान तुंगनाथ व आदिशक्ति पीठ भगवती मां चंडिका नारी देवी नारी सतेराखाल को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की मांग की । पर्यटन मंत्री सतपाल […]

You May Like