ऊखीमठ : अग्निशमन विभाग ने मुख्य बाजार में किया गया माॅकड्रिल 

Team PahadRaftar

अग्निशमन विभाग द्वारा मुख्य बाजार में किया गया माॅकड्रिल 

ऊखीमठ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संभावित भूकंप/भू-स्खलन के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन मे फायर सर्विस जनपद रुद्रप्रयाग की कार्य प्रणाली का जायजा लिया गया। इसके तहत पूर्वाह्न 10ः45 बजे फायर स्टेशन नियंत्रण कक्ष को रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार मे एक भवन में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई सूचना के आधार पर फायर यूनिट त्वरित गति से घटना स्थल पर पहुंची तथा आग बुझाने का अभ्यास किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आगजनी जैसी घटना पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के उपकरणों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी तरह से आग लगने वाली घटना को काबू करने के लिए सभी आवश्यक उपकरणों का होना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने अग्निशमन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अग्निशामक यंत्र का लगा होना अनिवार्य है। उन्होंने अग्निशमन अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने के साथ ही अग्निशामक यंत्र न होने पर प्रतिष्ठानों की चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित हो कि आगामी 10 दिनों में सभी प्रतिष्ठानों में अग्निशामक यंत्र लगे हों। इसके अलावा सभी संवेदनशील दुकान एवं भवनों को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आग लगने जैसी घटना घटित होने पर अग्निशमन विभाग के पास सभी आवश्यक उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि माॅकड्रिल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसी भी तरह की दैवीय एवं प्राकृतिक आपदा घटना से राहत एवं बचाव की तैयारियों को परखना होता है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह बिष्ट, तहसीलदार राम किशोर ध्यानी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

ज्योतिर्मठ : आईटीबीपी प्रथम वाहिनी सेवानिवृत्त दिवस पर सैनिकों को किया सम्मानित

ज्योतिर्मठ : प्रथम वाहिनी आइटीबीपी बल में सेवानिवृत्त दिवस का आयोजन संजय कुंवर  मौसम के बदले मिजाज के चलते हो रही झमाझम बारिश की फुहारों के बीच प्रथम वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सेवानिवृत्त दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें वाहिनी के कमांडेंट विजय कुमार ने […]

You May Like