माणा बदरीनाथ : सेल्फी के चक्कर में खाई में गिरा श्रद्धालु, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

माणा बदरीनाथ : सेल्फी के चक्कर में खाई में गिरा श्रद्धालु, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू, घायल अवस्था में विवेकानंद चेरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में चल रहा ईलाज।

जनपद चमोली के तीर्थाटन और पर्यटन स्थलों सहित व्यू प्वाइंट नदी नालों गहरी खाइयों आदि जगहों पर आदि जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेना पर्यटकों और श्रद्धालुओं को काफी महंगा पड़ रहा है। सेल्फी लेना पहाड़ों में लगातार मुसीबत का सबब बनता जा रहा है, इसी यात्रा सीजन में कई दुर्घटना सेल्फी के चक्कर में हो चुकी है। बावजूद इसके यात्री सुधरने का नाम नही ले रहे हैं। आज भी बदरीनाथ धाम क्षेत्र के माणा स्टेशन के पास सेल्फी लेते समय नदी में गिरा व्यक्ति एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।

दरअसल थाना बदरीनाथ द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि श्री बद्रीनाथ पुल से एक व्यक्ति ने नदी में गिरने की सूचना है जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम पोस्ट बदरीनाथ से उपनिरीक्षक दीपक सामंत के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि नरिंदरजीत सिंह  37 वर्ष माणा पुल के पास सेल्फी ले रहा था अचानक पैर फिसल जाने के कारण नदी में गिर गया जिसको एसडीआरएफ टीम आईटीबीपी व आर्मी के संयुक्त प्रयास से रेस्क्यू कर सकुशल नजदीकी अस्पताल विवेकानंद हॉस्पिटल में दाखिल किया गया।

Next Post

रुद्रपुर स्टेट ओलम्पिक गैम्स : चमोली की तिकड़ी टीटी सनसनी अदिति अंशिका और दीया के दमदार प्रदर्शन से चमोली महिला टीटी फाइनल में पहुंची

संजय कुंवर,रुद्रपुर,उत्तराखंड रुद्रपुर स्टेट ओलम्पिक गैम्स : चमोली की तिकड़ी टीटी सनसनी अदिति अंशिका और दीया के दमदार प्रदर्शन से चमोली महिला टीटी फाइनल में पहुंचा आज सुबह सुबह टेबल टेनिस खेल से चमोली जनपद की ओर से रुद्रपुर में चल रहे राज्य ओलम्पिक खेलों की टेबल टेनिस महिला वर्ग […]

You May Like