दशज्यूला की मां चण्डिका का बमोथ के ग्रामीणों ने फूल मालाओं से किया स्वागत

Team PahadRaftar

केएस असवाल गौचर

गंगा घाटी के गांवों में भ्रमण कर रही दशज्यूला महड़ के 22 गांवों की आराध्य देवी मां चण्डिका का बमोथ ग्राम सभा में पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
ग्राम सभा के पंचायत भवन में धियाड़ियों व ग्रामवासियों ने देवी मां के जयकारों कीर्तन भजन व पूजा अर्चना के साथ मां चण्डिका को साढ़े और भेंट अर्पित कर आशीष मांगा। वहीं मां चण्डिका ने भक्तों व धियाड़ियों की क्षेम कुशल पूछ कर उन्हें आशीष दिया। गंगा घाटी के सारी, चमसील बैंसोड़ व रानो गांव से बमोथ पहुंची चंडिका देवी रात्रि विश्राम के लिऐ करछुना गांव को प्रस्थान कर गयी।
औदेवरा यात्रा कमेटी के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट, सचिव देवेंद्र जग्गी, कोषाध्यक्ष जगदीश भंडारी ने कहा कि देवी मां चण्डिका केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम की यात्रा के बाद जून माह मेंअपने मूल स्थान महड़ गांव को चली जाएगी। देवी मां की देवरा यात्रा में प्रलाद रावत, अजीत, लक्ष्मण, नरेन्द्र, प्रभात, दिनेश, प्रमोद, संतोष, सुखदेव, अंशु, तेजपाल आदि देवी पाश्वा, देवगण,बालदेव वह क्षेत्रपाल देवताओं के रूप में नंगे पांवों यहां गांवों में साथ चल रहे हैं।

Next Post

गढ़वाल पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बदरीनाथ धाम और गोविन्दघाट पहुंच यात्रा सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा - संजय कुंवर जोशीमठ

गढ़वाल परिक्षेत्र के DIG के,एस,नंगन्याल ने बदरीनाथ धाम और गोविन्दघाट पहुंच यात्रा सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक, के,एस,नगन्याल ने आगामी 8 मई से शुरू हो रही श्री बदरीनाथ धाम यात्रा की सुरक्षा तैयारियों को लेकर हो रहे बंदोबस्त कार्य के निमित बदरी पुरी पहुंचकर धाम […]

You May Like