भगवान मदमहेश्वर की डोली धाम को हुई रवाना, रात्रि प्रवास के लिए पहुंची राकेश्वरी मंदिर रांसी – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात तथा सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य विराजमान भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली शनिवार सुबह सात बजे सादगी के साथ अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से धाम के लिए रवाना हो गई है, तथा रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुँच गई है। डोली के धाम रवाना होने पर तहसील व पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी रही तथा मिनी लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया गया! डोली के साथ प्रशासन द्वारा नियुक्त देव स्थानम बोर्ड व हक – हकूकधारी सिर्फ 20 लोग शामिल हैं।

रावल भीमाशंकर लिंग ने परम्परा अनुसार मंगोलचारी तक डोली की अगुवाई की तथा मंगोलचारी से रासी तक दूसरी बार भगवान मदमहेश्वर की डोली को रथ से राकेश्वरी मन्दिर रासी तक पहुंचाया गया। मिनी लॉक डाउन के कारण श्रद्धालुओं ने अपने घरों से भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली को पुष्प अक्षत्र अर्पित कर कैलाश के लिए विदा किया! रविवार को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गौण्डार गाँव पहुचेगी तथा 24 मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम पहुंचने पर भगवान मदमहेश्वर के कपाट विधि – विधान से ग्रीष्मकाल के लिए खोले जाएंगे।

शनिवार सुबह भगवान मदमहेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर परिसर में भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव भोग मूर्तियों की विशेष पूजा – अर्चना वेदपाठियो व विद्वान आचार्यों द्वारा कर आरती उतारी गयी तथा भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव भोग मूर्तियों को डोली में विराजमान कर डोली का भव्य श्रृंगार किया गया। रावल भीमाशंकर लिंग द्वारा मदमहेश्वर धाम के प्रधान पुजारी शिव लिंग चपटा को छ: माह धाम में पूजा करने का संकल्प दिया गया। ठीक सात बजे प्रातः भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ने ओकारेश्वर मन्दिर की परिक्रमा की तथा धाम के लिए रवाना हुई!

भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली डगवाडी,ब्रहामणखोली पैदल मार्ग से मंगोलचारी पहुंची जहाँ पर भगवान मदमहेश्वर की डोली को अल्प समय में प्राचीन परम्परा अनुसार अर्ध्य अर्पित किया गया तथा रावल ने यहाँ पर डोली को विदा किया! मंगोलचारी से रासी तक भगवान मदमहेश्वर की डोली को दूसरी बार रथ से पहुंचाया गया! भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंचने पर ग्रमीणो द्वारा परम्परानुसार अर्ध्य अर्पित कर आगामी यात्रा के निर्विघ्न समपन्न होने की कामना की! भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के रासी पहुंचने तक तहसीलदार दीवान सिह राणा, नायब तहसीलदार जयबीर राम बधाणी व एस आई सुरेन्द्र दत्त गैरोला के नेतृत्व लांक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया गया तथा अर्ध्य अर्पित करते समय सोशल दूरी का विशेष ध्यान रखा गया! इस मौके पर उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा,थानाध्यक्ष मुकेश थलेडी़, एन पी जमलोकी, राजकुमार नौटियाल डोली प्रभारी यदुवीर पुष्वाण, शिव शंकर लिंग, टी गंगाधर लिंग, नवदीप नेगी, रणजीत रावत, शिव सिंह रावत, रमेश नौटियाल, मदन सिंह पंवार ,दिलवर सिंह पंवार बीर सिंह पंवार मौजूद रहे।

Next Post

प्रभारी मंत्री डाॅ धनसिंह रावत ने किया उर्गमघाटी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, कहा प्रत्येक परिवार को मिलेगा औषधि किट - संजय कुंवर जोशीमठ

उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री एवं जनपद चमोली के अति दुर्गम क्षेत्र उर्गम घाटी के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। तथा प्रभारी मंत्री डा०धनसिह रावत ने उर्गम घाटी में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताते चलें कि आजकल प्रभारी […]

You May Like