लोनिवि अधीक्षण अभियंता ने निर्माणाधीन सिमली मोटर पुल का किया निरीक्षण – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने निर्माणाधीन सिमली मोटर पुल का निरीक्षण किया।

सिमली मोटर पुल पर धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य की शिकायत पर अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार शर्मा ने सिमली मोटर पुल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कहा कि 2018 में सिमली मोटर पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन आज मोटर पुल पर स्लैप, संपर्क मार्ग की कटिंग, फिलिंग, चौड़ीकरण व डामरीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य बाकी हैं। अधीक्षण अभियन्ता ने ठेकेदार व अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सिमली मोटर पुल निर्माण कार्य को तीव्र गति से किया जाए। मजदूरों की संख्या बढ़ाकर हर हाल में अप्रैल माह तक मोटर पुल पर स्लैप कार्य पूरा कर संपर्क एवं पहुंच मार्ग के भरान फिलिंग का कार्य हो जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता दिनेश विजल्वाण, अवर अभियन्ता एमएस रावत भी मौजूद रहे।

Next Post

आइटीबीपी गौचर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित - केएस असवाल

8वीं वाहिनी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रीराम भक्त सरस्वती विद्या मन्दिर गौचर के विद्यार्थियों के मध्य किया सम्पन्न गौचर स्थित 8 वीं वाहिनी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के श्री शैलेश कुमार जोशी (सेनानी) के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में कमान अधिकारी सुजोग्य कुमार धाल, […]

You May Like