विश्व धरोहर फूलों की घाटी के बेस कैम्प घाँघरिया में लोकल कारोबारियों जीएमवीएन और पर्यटकों ने मिलकर मनाया 15 अगस्त
आजादी की धूम सूबे की खूबसूरत विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी नेशनल पार्क पहुँचने वाले पर्यटकों के बेसकेम्प घाँघरिया में आज आजादी का 75 वां जश्न बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया। ईको विकास समिति भ्यूण्डार से जुड़े स्थानीय लोगों और होटल कारोबारियों के साथ-साथ घाटी घूमने पहुँचे प्रकृति प्रेमी पर्यटकों और पुलना गाँव के नौनिहालों ने मिल कर घाँघरिया स्थित केम्प कार्यालय में तिरंगा फहरा कर आजादी का जश्न मनाया। पुलना गाँव के नौनिहालों ने भी झण्डा रोहण कार्य क्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इसके बाद सभी पर्यटक फूलों की घाटी और लोकपाल घाटी की सैर को निकले। इस मौके पर EDC के सतीश चौहान,उमेश चौहान महेंद्र सिंह चौहान, परवेंद्र सिंह,संजय सिंह,सुखदेव चौहान,सहित घाँघरिया के तमाम होटल कारोबारी मौजूद रहे।