लोक निर्माण विभाग में संविदा पर तैनात अवर अभियंताओं को छह माह बाद भी मानदेय नहीं मिल पाया है। अवर अभियंताओं ने कहा कि मानदेय न मिलने से इस बार भी उनकी दीपावली फीकी रहने की संभावना है। उन्होंने सरकार से तत्काल मानदेय देने की मांग की है।
बताया गया कि उत्तराखंड में लोक निर्माण विभाग में संविदा पर कुल 308 अवर अभियंता तैनात हैं। मगर शासन द्वारा छह माह से बजट अवमुक्त न किए जाने के कारण इनका मानदेय नहीं मिल पा रहा है। विभाग में अवर अभियंताओं की कमी को संविदा पर तैनात अवर अभियंता बखूबी पूरा कर रहे हैं। उनका कहना है कि लगातार कार्य करने व विभाग को अपनी सेवाएं देने के बाद भी बीते छह माह से उनका मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जिससे उनके परिवार के समक्ष आर्थिकी का संकट पैदा हो गया है।