लोनिवि संविदा अवर अभियंताओं को नहीं मिला छह माह से वेतन, सरकार से मानदेय की मांग – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar
लोक निर्माण विभाग में संविदा पर तैनात अवर अभियंताओं को छह माह बाद भी मानदेय नहीं मिल पाया है। अवर अभियंताओं ने कहा कि मानदेय न मिलने से इस बार भी उनकी दीपावली फीकी रहने की संभावना है। उन्होंने सरकार से तत्काल मानदेय देने की मांग की है।
बताया गया कि उत्तराखंड में लोक निर्माण विभाग में संविदा पर कुल 308 अवर अभियंता तैनात हैं। मगर शासन द्वारा छह माह से बजट अवमुक्त न किए जाने के कारण इनका मानदेय नहीं मिल पा रहा है। विभाग में अवर अभियंताओं की कमी को संविदा पर तैनात अवर अभियंता बखूबी पूरा कर रहे हैं। उनका कहना है कि लगातार कार्य करने व विभाग को अपनी सेवाएं देने के बाद भी बीते छह माह से उनका मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जिससे उनके परिवार के समक्ष आर्थिकी का संकट पैदा हो गया है।
Next Post

राज्यपाल गुरमीत सिंह चार नवम्बर को करेंगे बदरी विशाल के दर्शन - संजय कुंवर बदरीनाथ

राज्यपाल, उत्तराखण्ड ले0ज0 श्री गुरमीत सिंह का भ्रमण कार्यक्रम । यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि माननीय राज्यपाल 04 नवम्बर को प्रातः 09ः30 बजे बद्रीनाथ हैलीपैड पहुंचेंगे। प्रातः 9ः30 से 10ः30 कार्यक्रम आरक्षित रहेगा। प्रातः 10ः30 बजे इस्ट कैम्प, गढ़वाल स्काउट, माणा के लिए प्रस्थान करेंगे। […]

You May Like