बदरीनाथ धाम में हल्की बर्फबारी से बड़ी ठिठुरन,श्रद्धालुओं की आमद में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी 

Team PahadRaftar

बदरीनाथ धाम में हल्की बर्फबारी से बड़ी ठिठुरन,श्रद्धालुओं की आमद में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी 

संजय कुंवर

बदरीनाथ – केदारनाथ धाम में इस बार रिकार्ड तोड़ तीर्थयात्रियों के पहुंचने से जहां मंदिर समिति उत्साहित नजर आ रहा है, वहीं श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने से चारधाम यात्रा व्यवसासियों के भी चेहरे खिले हुए हैं। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा है कि इस बार बदरी केदार धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या का नया कीर्तिमान स्थापित होगा।

बता दें कि बदरीनाथ धाम में इस यात्रा सीजन में अबतक करीब 16 लाख 25हजार श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है। वहीं धाम में आज एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली तो हल्की बारिश के साथ बर्फ की फुहारों ने बदरी पुरी का तापमान प्रभावित किया है। बावजूद इसके धाम में लगातार श्रद्धालुओं की आमद बढ़ती जा रही है। तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम में बर्फबारी का भी लुत्फ उठा रहे हैं,  सेल्फी और फोटो खींच कर इन सुंदर लम्हों को अपने कैमरों में कैद कर उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Next Post

गोपेश्वर : गंगोलगांव क्षेत्रपाल मंदिर में नव दुर्गा पाठ संपन्न

गंगोलगांव क्षेत्रपाल मंदिर में नव दुर्गा पाठ संपन्न गोपेश्वर  गोपेश्वर मुख्यालय के गंगोलगांव में गांव की सुख समृद्धि व खुशहाली को लेकर नवरात्रा पर्व पर क्षेत्रपाल देवता मंदिर में नौ दिवसीय नव दुर्गा पाठ का हवन यज्ञ के साथ संपन्न हो गया है। गोपेश्वर मुख्यालय से सटे गंगोलगांव क्षेत्रपाल मंदिर […]

You May Like