महाविद्यालय विद्यापीठ के छात्र संघ समारोह में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : स्व0 गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ के छात्र संघ समारोह में उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध, स्थानीय महिला मंगल दलों व विद्यालयों के सास्कृतिक कार्यकर्मों की धूम रही। जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर लुफ्त उठाया। छात्र संघ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत ने कहा कि विद्यापीठ शिक्षाविदों के साथ ही महान विभूतियों की जननी रही है। इसलिए आज विद्यापीठ का नाम गौरव से लिया जाता है। उन्होंने महाविद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों से विद्यापीठ के पौराणिक महात्म्य को व्यापक प्रचार – प्रसार करने का आवाह्न किया। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि हमें क्षेत्र विकास के लिए एक मंच पर आकर संघर्ष करना होगा।

जिला पंचायत सदस्य गुप्तकाशी गणेश तिवारी ने कहा कि विद्यापीठ में कई महान पुरूषों ने शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर रहते हुए केदार घाटी का नाम गौरवान्वित किया। रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी के जन सम्पर्क अधिकारी भूपेन्द्र भण्डारी ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को व्यापक रूप देने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने छात्र संघ समारोह की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिवार, आर्यन छात्र संगठन व महाविद्यालय छात्र संघ के प्रयासों से समारोह को भव्य रूप मिला। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य पी एस जगवाण ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में सभी के सामूहिक प्रयासों से इस प्रकार के कार्यक्रमों को और भव्य रूप दिया जायेगा! छात्र संघ समारोह में जनपद के लोक गायक नवीन सेमवाल के मेरी बामणी तथा गंगाराम की शानदार प्रस्तुति पर खूब तालियां बटोरी जबकि लोक गायक कुलदीप कर्पवाण की शम्भू बोले नाथ की प्रस्तुति पर दर्शक झूमने को मंत्रमुग्ध हुए।

इसके अलावा कंचन भण्डारी, महिला मंगल दल कुणजेठी व स्थानीय विद्यालयों के सास्कृतिक कार्यकर्मों की धूम रही जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर लुफ्त उठाया! इस मौके पर प्रधानाचार्य हर्षवर्धन बेजवाल, राकेश जमलोकी आर्यन छात्र संगठन प्रदेश सचिव लवीश राणा, जिलाध्यक्ष अंकित राणा, जिला महामन्त्री शेलेन्द्र पंवार, जिला उपाध्यक्ष अजीत राणा, जिला मीडिया प्रभारी विक्की राणा, केशव बहुगुणा, राबिन सिंह, अध्यक्ष अंजलि पंवार, महासचिव रक्षित बगवाडी, अभिषेक शुक्ला, नीरज शाह, राखी भटट्, सौरभ भटट्, प्रधान अरविन्द राणा, दिलवर सिंह रावत, मनोज बेजवाल, सोमेश्वरी भटट्, मंजुल रावत, शिवराज सिंह चौधरी, लक्ष्मण सिंह राणा, सतेन्द्र कण्डारी,शान्ति चमोला, वीरपाल कण्डारी सहित महाविद्यालय परिवार, आयुर्वेदिक फार्मीशी, संस्कृत महाविद्यालय के छात्र, जनप्रतिनिधि और छात्र संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे!

Next Post

सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प - लक्ष्मण नेगी रूद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग। आज जनपद रुद्रप्रयाग में भारतीय जनता पार्टी की मीडिया व सोशल मीडिया विभाग की समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक का प्रारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी , माँ भारती व पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । […]

You May Like