भगवती क्वारिका 92 वर्षों बाद गांवों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को दे रही आशीष – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : विकासखण्ड अगस्तयमुनि के अन्तर्गत पट्टी तल्ला कालीफाट छहजुला के ग्रामीणों की अराध्य देवी क्वारिका की चौथे चरण की दिवारा यात्रा के तहत भगवती क्वारिका सहित अनेक देवी – देवताओं के निशाण गणेश नगर क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आशीष दे रहे हैं। 92 वर्षों बाद भगवती क्वारिका के क्षेत्र आगमन से ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है तथा जिस गाँव में भगवती क्वारिका का पर्दापण हो रहा है ग्रामीणों फूल – मालाओं व लाल – पीले वस्त्र अर्पित कर दिवारा यात्रा का भव्य स्वागत कर रहे हैं। बता दें की भगवती क्वारिका का चौथे चरण का दिवारा यात्रा 8 मार्च से शुरू हुआ आ तथा बुधवार को जगोठ गाँव में पण्डित तुलसी राम भटट्, बृजमोहन भटट्, व मिथलेश भटट् ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजाये सम्पन्न कर भगवती क्वारिका सहित तैतीस कोटि देवी – देवताओं का आवाह्न कर आरती उतारी तथा भगवती क्वारिका से अगले पडाव के लिए रवाना होने की विनती मांगी।

 

ठीक नौ बजे भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा ने जगोठ गाँव का भ्रमण कर ग्रामीणों को आशीष दिया तथा ग्रामीणों ने भगवती क्वारिका को अनेक प्रकार की पूजा सामग्रियों से अर्ध्य लगाकर मनौती मांगी। ठीक 11 बजे भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा गाँव से विदा हुई तो ग्रामीणों, धियाणियो ने मीलों दूर कर भावुक क्षणों के साथ भगवती क्वारिका को विदाई दी। भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा ने बाजगुड्डू गाँव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प, अक्षत्रों से भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा पुष्प, अक्षत , फल, फूलों से अर्ध्य अर्पित कर विश्व कल्याण व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। बाजगुड्डू गाँव का नगर भ्रमण करने के बाद भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए जैहगी गाँव पहुंच गयी है तथा गुरुवार को महाशिवरात्रि पर्व पिल्लू, गणेश नगर, सहित विभिन्न गाँव का नगर भ्रमण कर रात्रि प्रवास के लिए पद्मावती मन्दिर धार गाँव पहुंचेगी! दिवारा यात्रा समिति अध्यक्ष कर्मवीर कुंवर ने बताया कि 92 वर्षों बाद आयोजित भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा के आगमन से ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है। इस मौके पर धीर सिंह झिक्वाण, वीरपाल सिंह रावत, मेहरवान सिंह नेगी, सुखदेव सिंह नेगी, कुवर सिंह नेगी, अमित रावत, सूरज सिंह नेगी, त्रिलोक सिंह नेगी, सागर सिंह नेगी, शिशुपाल सिंह नेगी सुरेश रावत, राजवंशी राणा, वीरपाल सिंह नेगी सहित जगोठ, बाजगुड्डू व जैहगी गाँवों के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Next Post

उर्गमघाटी में पर्यावरण संरक्षण पर एक दिवसीय विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम - रघुबीर नेगी की रिपोर्ट

रिपोर्ट रघुबीर नेगी जोशीमठ : स्वयं सेवी संस्था जन मैत्री कल्प घाटी युवा विकास संस्थान द्वारा उर्गम में तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना (कैट प्लान) के अंतर्गत अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर रैंज जोशीमठ के सहयोग से वन पंचायत सरपंचों, सदस्यों, प्रतिनिधियों, महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों, हेतु […]

You May Like