गौरीकुंड में फिर भूस्खलन होने से तीन मासूम बच्चे दबे, दो की मौत, एक सकुशल

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि गौरीकुंड गांव में हेलीपैड से आगे गांव के नीचे एक नेपाली परिवार के ऊपर के खेत से आए मालवा की चपेट में आने के कारण तीन बच्चों के दबने की सूचना प्राप्त हुई थी राहत बचाव टीम मौके पर पहुंचकर एक बच्ची को सकुशल तथा दो अन्य बच्चों को चिकित्सालय गौरीकुंड पहुंचाया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि इस घटना में तीन ही बच्चों के दबने की सूचना थी जिसमें बड़ी लड़की स्वीटी 8 वर्ष छोटी लड़की पिंकी 5 वर्ष तथा एक छोटा बच्चा जो मलवे में दबे थे। उनको अस्पताल पहुंचाया गया है जिनमें से स्वीटी ठीक है जिसका उपचार किया गया है जबकि दो अन्य बच्चों को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। बच्चों का पिता सत्यराज अपने गांव नेपाल जा रखा है। जबकि माता जानकी बच्चों के साथ ही डेरे में सो रही थी। जानकी मलवे आने के बाद डेरे से बाहर सकुशल निकल आई थी जबकि बच्चे मलबे में दबे रह गए थे।

 

Next Post

पीपलकोटी : मठ गांव में झूलते तारों पर दौड़ता करंट बड़े हादसा को दे रहा न्योता, लोगों में आक्रोश

पीपलकोटी : मठ गांव में झूलते तारों पर दौड़ता करंट बड़े हादसे को दे रहा न्योता, शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। विद्युत विभाग की लापरवाही से मठ गांव में आवासीय मकानों के साथ ही खेतों में झूलते बिजली के तार बड़ी […]

You May Like