ललित को मिस्टर व प्रियंका को मिला मिस एनएसएस का खिताब

Team PahadRaftar

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के इंडक्शन प्रोग्राम कार्यक्रम के तहत प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं की ओर से किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आरके गुप्ता ने कहा कि छात्रों को अपना भविष्य संवारने के लिए अनुशासित, नैतिक व मौलिक मूल्यों पर खरा उतरना होगा। हमें संस्कारवान बनना होगा। साथ ही समाज के प्रतिबिंब के रूप में आगे आना होगा। कहा कि छात्र छात्राओं को समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभानी होगी। विशिष्ट अतिथि डा.राजेश कपूर ने कहा कि छात्रों को देश व समाज के प्रति जागरुक होना होगा। कहा कि इसके लिए पहले उन्हें स्वस्थ होना पड़ेगा। कहा कि युवाओं को जंक फूड व पैकेट वाली खाद्य सामग्री बंद करनी होगी। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा.भालचंद सिंह नेगी कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को हर समय समाज सेवा के लिए तत्पर रहना होगा। कार्यक्रम में डा.एसएस रावत, मंगला कोठियाल, आरपी ममगांई, पवन बिष्ट, मोहन रवीना, बेला, राखी, अमीषा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान मिस्टर एनएसएस व मिस एनएसएस का चयन भी किया गया। इस प्रतियोगता में 24 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। मिस्टर एनएसएस का खिताब ललित व मिस एनएसएस का खिताब प्रियंका को मिला। उप विजेता के रूप में कुलदीप व अमीषा शाह रहे। इस दौरान स्वयं सेवकों ने एकल गीत, सामूहिक नृत्य, जोड़ीदार नृत्य, शेरो शायरी, कविता, हास्य गीत की प्रस्तुति भी दी।

Next Post

पदयात्रा में शामिल होकर स्थाई राजधानी गैरसैंण के आंदोलन को समर्थन दे रहे लोग

स्थाई राजधानी गैरसैंण की मांग को लेकर पदयात्रियों का कारवां लंगासू, कालेश्वर होते हुए कर्णप्रयाग पहुंच गया है। जगह जगह पदयात्रियों का भव्य स्वागत स्थानीय निवासियों द्वारा किया जा रहा है। जगह – जगह से लोग भी इस पदयात्रा में शामिल होकर स्थाई राजधानी गैरसैंण को अपना समर्थन दे रहे […]

You May Like