संजय कुंवर,जोशीमठ
मजदूर दिवस पर भाकपा माले का ब्लॉक सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन के उपरांत 15सदस्यीय ब्लॉक संयोजन समीति का भी गठन किया गया ।
सोमवार एक 1मई को मजदूर दिवस पर जोशीमठ में भाकपा का सम्मेलन आयोजित। भाकपा माले के प्रदेश सचिव कामरेड इंद्रेश मैखुरी ने सम्मेलन में उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए मजदूर दिवस के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज मजदूर किसानों गरीब जनता के समक्ष और भी कठिन चुनौतियां हैं। तब काम के आठ घण्टे करने के लिए हुआ संघर्ष विश्व भर के मजदूरों की ऐतिहासिक एकता में बदल गया। न सिर्फ इस देश में बल्कि हमारे प्रदेश में भी मजदूरों के साथ लागातार अन्याय हो रहा है।नौकरी पाने से लेकर नौकरी बचाने तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सारी नीतियां पूंजीपतियों के हितों को साधने के लिये बन रही हैं। दलितों व महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं । अपराधियों पर कार्यवाही के बजाय उनको सत्ता का संरक्षण मिल रहा है। इसके खिलाफ मजदूर किसानों गरीब दलितों को एकजुट संघर्ष करने की जरूरत है। सत्ता मजदूरों की एकता को तोड़ने के लिए उन्हे धर्म और जाति में बांट कर पूंजीपतियों के हितों को साध रही है।
उन्होंने कहा कि इस ब्लॉक सम्मेलन के जरिए न सिर्फ जोशीमठ के आपदा प्रभावितों की लड़ाई को बल मिलेगा, बल्कि प्रदेश में भाकपा माले को भी एक ताकत के बतौर उभरने की दिशा में यह मजबूत कदम सिद्ध होगा।
सम्मेलन का संचालन करते हुए भाकपा माले के गढ़वाल सचिव अतुल सती ने कहा कि जोशीमठ ब्लॉक में भाकपा माले की सक्रीयता पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से रही है। पार्टी में सदस्यों की संख्या भी बढ़ रही, आंदोलन भी रहे और अब संगठन के विधिवत गतिविधि होने से गरीब मजदूर किसानों की लड़ाई को और भी मजबूती मिलेगी। मजदूर दिवस पर सम्मेलन का आयोजन इसी संदेश के साथ है कि जोशीमठ के आपदा प्रभावितों में सर्वाधिक गरीब मजदूर शामिल हैं उनके संघर्ष को आगे बढ़ाना है तो संगठन की ताकत को भी बढ़ाना होगा। इस दिशा में यह सम्मेलन पहला कदम है। नई संयोजन समीति को पार्टी को आगे बढ़ाने मजबूत करने की दिशा में कार्य करना होगा। सम्मेलन को लक्ष्मी देवी , श्री हरीश लाल , विनोद कुमार, दीपक कुमार, मनोज कुमार, सचिन रावत समेत अनेक साथियों ने संबोधित किया ।
सम्मेलन के अंत में 15 सदस्यीय संयोजन समिति का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया। 15 सदस्यीय संयोजन समीति में विनोद कुमार, के एन डिमरी, दीपक कुमार, लक्ष्मी देवी, मनोज कुमार, महादीप पंवार, संजय भंडारी, भवानी लाल, प्रताप लाल, आशीष कुमार, आयुष सती, देवेश्वरी देवी, तारा हिंदवाल,परेश्वरी देवी आदि शामिल किए गए।