ऊखीमठ : विगत एक दशक से गरीब, असहाय, निर्धन, विधवा विलाप विकलांगों की मदद में लगे तथा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के समय जनता की सेवा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत के ऊखीमठ आगमन पर ग्रामीणों व महिला मंगल दलों से जुड़ी विभिन्न पदाधिकारियों ने ढ़ोल नगाड़ों व फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया। सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत के सम्मान में आयोजित सम्मान सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य संगीता नेगी ने कहा कि कुलदीप रावत का जीवन संघर्षों भरा रहा है। तथा उन्होंने जीवन में हर चुनौती का सामना साहस व धैर्य से किया। उन्होंने कहा कि कुलदीप रावत हमेशा गरीब व असहाय लोगों के प्रति समर्पित रहे हैं तथा वे समय – समय पर समाज की सेवा निस्वार्थ भाव से करते हैं। आर्यन के प्रदेश महासचिव लवीश राणा ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में जो जनता की सेवा की है उसे आजीवन भूलाया नहीं जा सकता। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि कुलदीप रावत हमेशा गरीबों के मसीहा रहे हैं। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विक्की आनन्द ने कहा कि कुलदीप रावत ने समाज में नई पहचान बनायी है। सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों के लिए समर्पित मानव की मदद हमेशा परम पिता परमेश्वर करता है मगर मानव की ईमानदारी साथ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में केदारघाटी के विभिन्न क्षेत्रों में लघु उद्योग लगाने के सामूहिक पहल की जायेगी जिससे युवाओं के सन्मुख स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान राऊलैक कमलेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि जो मनुष्य समाज की सच्ची सेवा करता है उसमें ईश्वरीय वास होता है इसलिए वह मनुष्य हमेशा समाज के लिए सजग प्रहरी की तरह समर्पित रहता है। कार्यक्रम का संचालन रोबिन सिंह रावत ने किया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता देवी, पूर्व प्रधान इन्द्रा देवी, सतेश्वरी देवी, सुधा पंवार, नरेन्द्र सिंह नेगी, मनवर सिंह नेगी, प्रेमा बर्त्वाल, सुषमा देवी, देवेश्वरी देवी, रामेश्वरी देवी, अरूणा देवी, भगत सिंह राणा, प्रीति देवी, सुनीता देवी, यदुवीर पंवार, रघुवीर सिंह, पंकज पंवार, अनूप राणा, संजू देवी, गीता देवी सहित मदमहेश्वर घाटी व तुंगनाथ घाटी के विभिन्न गांवों के ग्रामीण व महिला मंगल दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
भूमि का मालिकाना हक न मिलने पर सलामी के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Mon Dec 27 , 2021