जखोली विकासखंड सभागार में
आयोजित की गई क्षेत्रपंचायत की बैठक।
विकासखंड जखोली सभागार में
28 दिसम्बर को ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता मे क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की गयी।बैठक में बिजली ,पानी,सड़क स्वास्थ्य आदि के मुद्दे प्रमुखता से जाएं रहे।जखोली बीडीसी बैठक कोरोना काल से लेकर लम्बे समय से बैठक का आयोजन किया जा रहा है।बैठक में सेमा की प्रधान शशी नौटियाल काश्तकारों को उद्यान विभाग से समय पर बीज के आलू न मिलने पर काश्तकार अपने खेतों में आलू लगाने से वंचित रह जाते हैं। बैठक में धारकुड़ी के प्रधान भगवान सिह पवांर ने लस्तर गाड़ से आने वाली लस्तर नहर जो कि आबादी के बीच से गुजरती है, नहर में कई जगह डाट न होने से खतरा बना रहता है का मुद्दा सदन रखी।जेष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पवांर ने लस्तर बांया के संम्बंध मे मुद्दा उठाया उन्होने सदन मे सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद भी विभागीय लापरवाही के चलते योजना पर कार्य ठप्प पड़ा हुआ है। ललूड़ी की प्रधान शिला भण्डारी ने ग्राम पंचायत ललूड़ी में पीने के पानी आपूर्ति न होने की बात सदन मे उठायी।पूलन के प्रधान मनोज रावत ने गाँव मे हर घर जल हर घर योजना के तहत कराये गये निमार्ण कार्य पर अनिमितताऐ होने के बारे सदन के माध्यम से सहायक अभियंता को अवगत कराया, उन्होंने कहा कि लाखो रू खर्चा होने के बावजूद भी योजना पर पानी नही आ रहा है। सदन में जल संस्थान विभाग जखोली में तैनात जेई मौनिका की लापरवाही को देखते हुए उनको अन्यत्र स्थानांतरित करने की माँग सदन में सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठायी गयी।बैठक में ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अधिकारियों को समय पर जनप्रतिनिधियों के शिकायतो के निराकरण करने की व कार्यो को समय पर निपटाने की बात सदन में उपस्थित अधिकारियों को कही।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, जेष्ठ प्रमुख नागेंद्र पवांर, कनिष्ठ प्रमुख,क्षेत्रपंचायत सदस्य अजय पुण्डीर, आशीष नेगी, कविन्द्र सिंधवाल, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिह भंडारी, प्रधान कुरछोला मनीष पंवार, धुम सिह राणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी, मानवेन्द्र कौर,
खण्डविकास अधिकारी, रोशन लाल, सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।