कोविड वैक्सीनेशन के लिए 10 जून से चलेगा हर घर दस्तक अभियान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस. पी. कुड़ियाल ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम व कोविड टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए जनपद चमोली में आगामी 10 जून से ’’हर घर दस्तक अभियान 2.0’’ चलाया जाएगा। उन्होंने अभियान के सफल संचालन हेतु सभी अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद की समस्त आशा कार्यकत्री एवं एएनएम के माध्यम से ’शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग के साथ ही अन्य सम्बधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए अभियान के द्वारा कोविड टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाएगा।
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि कोविड से बचाव हेतु टीकाकरण अति आवश्यक है। कोविड से सुरक्षा हेतु प्रत्येक व्यक्ति अपना व अपने परिवार के सदस्यों का कोविड टीकाकरण अवश्य पूर्ण करवायें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण को शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के लिए 10 जून से हर घर दस्तक अभियान 2.0 शुरू किया जा रहा है। अभियान के दौरान समस्त जनपद में विभागीय टीमों के माध्यम से कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों का घर-घर जाकर टीकाकरण किया जायेगा। जिस हेतु स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 एमएस खाती ने जानकारी दी कि जनपद में प्रथम डोज कोविड टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। प्रथम डोज़ 320280 लोगों के सापेक्ष 312647 लोगों को द्वितीय डोज तथा 37592 लोगों को प्रिकॅाशन डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आगामी 10 जून से हर घर दस्तक अभियान के तहत प्रिकॅाशन डोज के साथ ही द्वितीय डोज से छूटे लोगों का कोविड टीकाकरण भी किया जाएगा।