चमोली के रोपा गांव में स्वीप के माध्यम से दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के लिए किया गया जागरूक – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

मेरी ताकत सहज चुनाव’ विषय पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है नोडल अधिकारी दिव्यांग मतदाता विनोद उनियाल ने बताया कि विधानसभा बदरीनाथ के रोपा में स्वीप चमोली द्वारा जनपद के दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक करने हेतु मेरी ताकत सहज चुनाव एवं सक्षम चमोली थीम आधारित कार्यक्रम में मतदान शपथ, ईवीएम, वीवीपैड, पीडब्लूडी एप्प की जानकारी के साथ साथ मतदान के दिन उनको दी जाने वाली सुविधाओं ब्रेल ईवीइएम, मतदान केन्द्र पर रैंप व व्हील चियर की व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया गया।

 

Next Post

स्वीप चमोली द्वारा गढ़वाल स्काउट्स जोशीमठ में सर्विस वोटर कैंप का आयोजन

संजय कुँवर जोशीमठ स्वीप चमोली द्वारा मंगलवार को गढ़वाल स्काउट्स जोशीमठ में सर्विस वोटर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा निर्वाचन 2022 हेतु टॉल फ्री न0 1950, वोटर हेल्पलाइन ऐप, सर्विस वोटर पोर्टल एवं सी विजिल एप के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

You May Like