खेल महोत्सव रस्साकशी में परसारी और बड़गांव की ममंद फाइनल में – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

युवा खेल विकास समिति के खेल महोत्सव का दूसरा दिन पालिका ईओ भारत भूषण रहे मुख्य अथिति
संजय कुंवर जोशीमठ

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जोशीमठ के रविग्राम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भारत भूषण पवार ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि कल्पेश्वरी देवी सभासद सुनील, बचनी देवी सभासद परसारी, अंशुल भुजवाण पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, विमला भंडारी, दिक्का देवी आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रमों की शुरुआत की।

सोमवार को प्रतियोगिता में लॉन्ग जंप में अंडर-19 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर भारती भुजवाण, दुसरे स्थान पर अंजलि, तीसरे स्थान पर खुशी रही तो वहीं कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान पर वर्षा राणा, दूसरे स्थान पर प्रिया डिमरी तीसरे स्थान पर रागिनी बहुगुणा विजय रही।
वहीं महिलाओं की रस्साकशी में परसारी और बड़गांव की महिला मंगल दलों ने फाइनल में प्रवेश किया है। फाइनल मंगलवार को खेला जाएगा साथ ही पुरुष वर्ग में भी रस्साकशी का फाइनल मैच मंगलवार को संपन्न होगा। प्रतियोगिता के दूसरे दिन युवा संघर्ष समिति के संरक्षक समीर डिमरी, ओम प्रकाश डोभाल, ललित थपलियाल, सौरभ राणा, अमित सती, प्रिया डिमरी, अमिशा विष्ट, सपना रावत आदि मौजूद रहे।

Next Post

राष्ट्रीय खेल दिवस पर दौड़ में अंकुश व अनीशा रहे प्रथम - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन युवा कल्याण विभाग व प्रान्तीय रक्षक दल द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर 15 से 19 वर्षीय बालक – बालिकाओं के लिए तीन हजार मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक स्तरीय बालक – […]

You May Like