घाट में खेल महाकुंभ संपन्न, विधायक ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

विकासखंड घाट की ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। राजकीय इंटर कालेज घाट व डैमबगड़ फरखेत में प्रतियोगिता का समापन हुआ। बालीवाल में बंगाली ने राजकीय इंटर कालेज घाट को दो-एक से हराया। अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग कबडडी में बूरा प्रथम, फरखेत द्वितीय, बालिका वर्ग में उस्तोली ने स्थान पाया।

सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में अनुराग प्रथम, रिंकित नेगी द्वितीय, बालिका वर्ग में तनुजा प्रथम, साक्षी द्वितीय, 1500 मीटर बालक वर्ग दौड़ में अरमान प्रथम, अजय सिंह द्वितीय, बालिका वर्ग में गायत्री प्रथम, मोनिका द्वितीय, गोलाफेंक बालिका वर्ग में करीना प्रथम, मोनिका द्वितीय, बालक वर्ग में संजय प्रथम, प्रकाश द्वितीय, अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में कुलदीप प्रथम, हिमांशु द्वितीय, बालिका वर्ग में अंजू प्रथम, अनीता द्वितीय, बैटमिंटन बालिका वर्ग में ज्योति प्रथम, पिंकी द्वितीय, बालक वर्ग में विपिन प्रथम, सूरज द्वितीय रहे। अंडर 21 वर्ष की तीन हजार मीटर दौड़ बालिका वर्ग में आशीष नेगी प्रथम, कैलाश चंद्र द्वितीय, सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में संदीप प्रथम, अभिषेक द्वितीय रहे। प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह व घाट की प्रमुख भारती देवी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।

Next Post

औली में राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप को लेकर तैयारियां शुरू, एसडीएम जोशीमठ ने ली बैठक - संजय कुंवर औली

औली : प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप को लेकर तैयारियां शुरू, एसडीएम जोशीमठ ने ली बैठक। नंदादेवी FIS स्की स्लोप का किया स्थलीय निरीक्षण। विंटर डेस्टिनेशन औली स्थित नंदादेवी इंटरनेशनल FIS स्कींग ढलानों पर आगामी 2022 के लिए प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू […]

You May Like