केन्द्रीय विद्यालय गौचर इंटरमीडिएट में मृगांका असवाल व दसवीं में सौम्य ने किया विद्यालय टाॅप – केएस असवाल गौचर

Team PahadRaftar

केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय गौचर का इंटरमीडिएट व हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसके लिए प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय गौचर का कक्षा 12 वीं दसवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय में मृगांका असवाल ने 95. 4%, अमानी सिंह 93.6%, व मानस चन्द्रावल 92.8%, के साथ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वाणिज्य संकाय में राज भंडारी ने 81%, कुश नेगी 72.2%, सलोनी जोशी ने 70 फीसदी अंक प्राप्त किया। कक्षा दसवीं में सौम्य 97.2%, गणेश गैरोला 95.8%, रितिका 95.6% अंक प्राप्त किया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अंकुश डंडरियाल सौ फीसदी परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Next Post

फूलों की घाटी का मार्ग हुआ सुचारू, आज 130 पर्यटकों ने की घाटी की सैर - संजय कुंवर

विश्व धरोहर फूलों की घाटी का मार्ग सुचारू, आज 130 पर्यटकों ने की घाटी की सैर संजय कुंवर घांघरिया, जोशीमठ फूलों की घाटी : बृहस्पिवार 21 जुलाई को लोकपाल घाटी में हुई मूसलाधार बारिश के चलते घाटी के प्रवेश द्वार के समीप बहने वाले बरसाती नाले में उफान आने से […]

You May Like