केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन ने की तैयारियां तेज – लक्ष्मण नेगी केदारघाटी

Team PahadRaftar

केदारनाथ

आगामी 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इस बार केदारनाथ धाम में लाखों की संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने का अनुमान है, ऐसे में प्रशासन की ओर से तीर्थ यात्रा पर आने वाले देश – विदेश के श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिससे तीर्थ यात्री सुखद सन्देश लेकर लौट सकें। तहसील प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सोनप्रयाग से केदारनाथ के भू-भाग को 6 सेक्टरों में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा एक सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। पैदल मार्ग पर यात्रा को संचालित करने के लिए 3265 घोड़े – खच्चरों का पंजीकरण किया गया है। गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा गौरीकुण्ड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचटटी में 18 , भीमबली, 70 , लिनचोली 400 , बेस कैम्प 1200 तथा केदारनाथ में 1000 तीर्थ यात्रियों के रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गयी है जबकि पैदल मार्ग पर दो हजार तीर्थ यात्रियों के रात्रि प्रवास के लिए निजी टेन्टों की व्यवस्था की गयी है। केदारनाथ धाम में लगभग 4 हजार तीर्थ यात्री निजी लॉजों पर रात्रि प्रवास कर सकते हैैं। गौरीकुण्ड में लगभग दो हजार, सोनप्रयाग में एक हजार पांच सौ सीतापुर में 4 हजार पांच तीर्थ यात्री रात्रि प्रवास कर सकते है तथा रामपुर, शेरसी, बडासू, फाटा सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर तीर्थ यात्रियों के लिए मानकों के अनुरूप रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गयी है। एस डी आर एफ द्वारा केदारनाथ में 13 , लिनचोली में 11 तथा सोनप्रयाग में 12 जवानों को तैनात किया गया है जबकि डी डी आर एफ द्वारा भीमबली में 6 जवानों को तैनात किया गया है। जल संस्थान द्वारा गौरीकुण्ड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े – खच्चरों के लिए 42 चरियां, 65 स्टैंड पोस्ट, 27 एस, एस स्टैंड पोस्ट, 5 टीटी एसपी, 8 वाटर एटीएम, तथा 9 वाटर आरो बनाये गये है। गौरीकुण्ड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर विद्युत, व्यवस्था सुचारू कर दी गयी है जबकि पैदल मार्ग पर सफाई व्यवस्था सुचारू करने के लिए चार दर्जन सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर चिकित्सकों को तैनात किया गया है। तहसील प्रशासन द्वारा केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों को अलाव की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगभग 120 कुन्तल लकड़ी केदारनाथ धाम पहुंचाई गयी है। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति द्वारा भी केदारनाथ धाम में सभी व्यवस्थायें चाक – चौबन्द कर दी गयी है।

Next Post

वारंटियों के खिलाफ एक्शन में चमोली पुलिस, दो दिन में दो गिरफ्तार

जनपद चमोली में वारंटियों की ताबड़तोड़ धरपकड़ जारी पुलिस द्वारा दो गैर जमानतीय वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में वारण्टियों की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है। (1)थाना […]

You May Like