विधायक शैलारानी रावत ने किया फापज – बरसाल मोटर मार्ग निर्माण कार्य का शुभारंभ – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृत 2 किमी 700 मीटर फापज – बरसाल मोटर मार्ग का निर्माण कार्य भूमि पूजन के साथ विधिवत शुरू हो गया है। मोटर मार्ग के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला। मदमहेश्वर घाटी का अब जग्गी बगवान गाँव सहित अन्य गांवों के कुछ तोक यातायात से जुड़ने शेष रह गये है। राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृत फापज – बरसाल मोटर मार्ग के भूमि पूजन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि केन्द्र, प्रदेश सरकारों व मेरा मुख्य उद्देश्य हर गांव को यातायात मुहैया करवाना रहेगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत अभी भी बहुत सारे गाँव यातायात से अछूते है इसलिए हर गांव को यातायात से जोड़ने की सामूहिक पहल की जायेगी। उन्होंने गिरिया मोटर मार्ग का निर्माण कार्य अधर में लटकने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाही संस्था के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि फापज – बरसाल के मध्य जाख स्टेडियम को भव्य बनाने की सामूहिक पहल की जायेगी तथा फापज – देवरिया ताल पैदल ट्रैक विकसित करने के साथ मदमहेश्वर घाटी के घर गाँव को पर्यटन से जोड़ने की कार्य योजना तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि मदमहेश्वर यात्रा को केदारनाथ यात्रा की तर्ज पर संचालित करने तथा क्षेत्र के विकास के लिए सभी को एक मंच पर आना होगा।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी में तीर्थाटन, पर्यटन की अपार सम्भावनाये है तथा हर गांव को पर्यटक गांव के रूप में विकसित कर पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा सकता है। जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि बरसाल गांव में शीध्र पेयजल योजना का निर्माण कार्य शुरू करने के प्रयास किये जायेंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष ऊखीमठ विजय राणा ने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दर्जनों योजनाये संचालित की जा रही है युवाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दर्शनी पंवार, प्रधान पुष्पा पुष्वाण, वन पंचायत सरपंच कुवर सिंह नेगी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन दलवीर सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर प्रधान पाली सरुणा प्रेमतला पतं, क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजेश पतं, मदमहेश्वर घाटी विकास मंच अध्यक्ष मदन भटट्, संरक्षक राकेश नेगी, पूर्व प्रधान मदन सिंह नेगी, बबली नेगी, दिलवर सिंह जिरवाण, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजपाल रावत, अंजना रावत, गिरीश चन्द्र पतं, चन्द्रमोहन ऊखीमठ, पवन राणा, धीरेन्द्र थपलियाल, अजमेश पंवार, दर्शन सिंह नेगी, बचन सिंह, सीमा देवी, सतेश्वरी देवी, सुरेन्द्र सिंह, विजयपाल सिंह, जसपाल सिंह, पवन, सूरज सिंह, मुकेश सिंह, हर्ष सिंह सहित फापज, बरसाल गांवों के सैकड़ों ग्रामीण, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

डीएम चमोली ने बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य का किया निरीक्षण - संजय कुंवर बदरीनाथ

बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे निर्माण कार्याें को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को बदरीनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में कार्यदायी संस्थाओं तथा संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्याें एवं […]

You May Like