केदारनाथ विधायक की पहल से महिला मांगलिक गीत प्रतियोगिता का शुभारंभ – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : केदारनाथ विधायक मनोज रावत की पहल पर केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत तीन दिवसीय क्षेत्र स्तरीय महिला मांगल गीत व खुदेड़ गीत प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन मनसूना, ऊखीमठ, भणज, दुर्गाधार, कालीमठ, तुलंगा व बसुकेदार में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में शनिवार को नारी, गुप्तकाशी, जगोठ, चन्द्रापुरी, काण्डई व जामू में प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। जबकि तीसरे चरण में रविवार को फलासी, परकण्डी, अगस्तमुनि, सिल्ला व कण्डारा में आयोजित की जायेंगी। मांगल गीत प्रतियोगिता का समय 7 मिनट रखा गया है जबकि मांगल गीत प्रतियोगिता में अधिकतम 7 महिलायें ही प्रतिभाग कर सकती हैं। खुदेड़ गीत का समय पांच मिनट रखा गया है जबकि खुदेड़ गीत प्रतियोगिता में एकल महिला की प्रतिभाग कर सकती हैं। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को नगद पुरुस्कार देने का भी प्रावधान है। शुक्रवार को भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर प्रधान पुजारी बागेश लिंग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि केदार घाटी में पौराणिक गीतों की परम्परा प्राचीन है जिसके संरक्षण व संवर्धन के लिए सराहनीय पहल है! यहाँ आयोजित मांगल गीत प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया जिसमें सारी प्रथम, किमाणा द्वितीय तथा पठाली तृतीय स्थान पर रहे। जबकि खुदेड़ गीत में भी आठ महिलाओं ने भाग लिया जिसमें गुड्डी देवी सारी प्रथम, शारदा देवी उदयपुर द्वितीय तथा आरती देवी डगवाडी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में पूर्व प्रधानाचार्य रघुवीर पुष्वाण, पूर्व प्रधान प्रदीप बजवाल, रामेश्वरी देवी, राधे लाल आर्य, दीपक नेगी ने निर्णायक की भूमिका अदा की जबकि प्रतियोगिता का संचालन कांग्रेस नगर अध्यक्ष कैलाश पुष्वाण ने किया। इस मौके पर गुरिल्ला संगठन जिलाध्यक्ष बसन्ती रावत, प्रधान गुड्डी राणा, कुवर सिंह बजवाल, प्रमिला देवी, मनोरमा देवी, कर्मवीर कुवर, पवन राणा, नवदीप नेगी, विजेन्द्र नेगी, बबीता तिवारी, दलवीर रावत, यदुवीर पुष्वाण, बबलू जंगली, दिनेश चन्द्र सेमवाल सहित विभिन्न टीमों के प्रतिभागी मौजूद रहे।

Next Post

क्रिसमस पर्व के लिए पर्यटन स्थल औली में सैलानियों लगा जमघट - संजय कुंवर जोशीमठ

क्रिसमस पर्व नजदीक आते ही व्हाइट क्रिसमस/बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए हिमक्रीड़ा स्थली औली जोशीमठ सहित अन्य नजदीकी पर्यटन स्थल सैलानियों से भर गए हैं। दूसरी और पहाड़ी जिलों में दो पश्चिमी विक्षोभ एक साथ दस्तक देने से मौसम का मिजाज बदलने लगा है।   सीमांत के ऊँचाई वाले […]

You May Like