ऊखीमठ : आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने गुरूवार को विधिवत नामांकन कर दिया है। आम आदमी पार्टी से नामांकन करने के बाद सुमन्त तिवारी ने विभिन्न स्थानों पर जन सम्पर्क कर जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि यदि आप सभी का आशीष मिला तो क्षेत्र में फैली हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य गठन के 22 वर्षों बाद भी लघु उद्योगों की स्थापना न होना स्थानीय युवाओं के भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है जबकि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत क्षेत्र क्षेत्र में लघु उद्योगों को बढ़ावा देकर हजारों युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला तो हर क्षेत्र में लघु उद्योग स्थापित कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल की जायेगी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत त्रियुगीनारायण – पवालीकांठा – घुत्तू, चौमासी – खाम – केदारनाथ, रासी – मनणामाई, मदमहेश्वर – पाण्डवसेरा – नन्दीकुण्ड, बुरुवा – विसुणीताल, गडगू – ताली – विसुणीताल, चोपता – मोहनखाल कार्तिक स्वामी, त्यूडी – मौठ बुग्याल सहित क्षेत्र के विभिन्न पैदल ट्रेकों को विकसित कर स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिल सकता है जिससे स्थानीय युवाओं के सन्मुख स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैैं। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुमन्त तिवारी ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी के रासी गाँव से लगभग 36 किमी दूर पर्वतराज हिमालय की गोद में व सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य बसा मनणामाई धाम में तीर्थाटन व पर्यटन की अपार सम्भावनाये है यदि इस पावन तीर्थ को विकसित किया जाता है तो मदमहेश्वर घाटी का चहुंमुखी विकास स्वाभाविक ही है। उन्होंने कहा कि पटुणी से मनणामाई धाम तक के भू-भाग को प्रकृति ने अपने अनूठे वैभवों का भरपूर दुलार दिया है इसलिए इस भू-भाग को मनणामाई पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने की पहल की जायेगी।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कण्डारा सुमन नेगी, कनिष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र कोटवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगम्बर नेगी, लोकेश शुक्ला मौजूद रहे।
चमोली में गुरुवार को भूपाल राम टम्टा, जीतराम, मुकेश नेगी व गुड्डू लाल सहित चौदह ने किया नामांकन दाखिल - पहाड़ रफ्तार
Thu Jan 27 , 2022