केदारनाथ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, अन्य होंगे निर्णायक – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ

केदारनाथ विधानसभा सीट पर मुकाबला रौचक बनता जा रहा है। सभी प्रत्याशियों के समर्थकों ने बूथ स्तर पर सेंधमारी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुमन्त तिवारी का जनाधार लगातार बढ़ने से सभी प्रत्याशियों की बैचैनी बढ़ने शुरू हो गयी है। चुनाव तिथि निकट आते ही सभी प्रत्याशियों ने अपना प्रचार – प्रसार जोर – शोर से शुरू कर दिया है। सभी प्रत्याशियों द्वारा लोक लुभावने गढ़वाली गीतों से भी व्यापक प्रचार – प्रसार किया जा रहा है। केदारनाथ विधानसभा सीट की बात करे तो इस सीट पर राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के आठ तथा निर्दलीय पांच कुल 13 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैैं। वर्तमान आंकड़ों पर गौर करें तो मुकाबला भाजपा कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत के मध्य होने से मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुमन्त तिवारी को जिला पंचायत सदस्य कण्डारा सुमन नेगी व कालीमठ विनोद राणा के साथ कनिष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र कोटवाल तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगम्बर नेगी व बीर सिंह बुडेरा का समर्थन मिलने से तथा युवाओं का रूझान सुमन्त तिवारी के पक्ष में होने सुमन्त निरन्तर आगे बढ़ रहें हैं। निर्दलीय प्रत्याशी देवेश नौटियाल का जन सम्पर्क अभियान भी जोरों पर रहने उनके मत प्रतिशत में भी वृद्धि होने के आसार बने हुए हैं! पट्टी दशज्यूला व जिला पंचायत के कालीमठ वार्ड से कोई भी प्रत्याशी चुनावी समर में न होने से दोनों क्षेत्रों का मतदाता निर्णायक की भूमिका में हैं।क्षेत्रीय दल उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के प्रत्याशी गजपाल रावत का जनाधार भी लगातार बढ़ता जा रहा है, जबकि कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी राजाराम सेमवाल के पक्ष भी मजबूत दिखने लगा है। कुल मिलाकर अभी तक के आकड़ों के अनुसार केदारनाथ विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है मगर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुमन्त तिवारी व निर्दलीय प्रत्याशी देवेश नौटियाल के जनाधार में लगातार वृद्धि होने से सभी प्रत्याशियों की बैचेनी बढ़ती जा रही है।

Next Post

उत्तराखंड की महक कवाँण ने झटका गोल्ड - संजय कुंवर औली

औली:नेशनल विंटर गेम्स: अंडर16 केटेगिरी स्लालोम रेस में उत्तराखंड की महक कवाँण को मिला गोल्ड संजय कुँवर औली जोशीमठ औली विंटर गेम्स में आज आखिरी एवेंट U16 girls स्लालोम रेस केटेगिरी में जोशीमठ की महक नें नंदादेवी स्की स्लोप पर रफ्तार और रोमांच का जौहर दिखाया और उत्तराखंड के लिए […]

You May Like