केदारनाथ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, महिला वोटर होंगे निर्णायक – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। केदारनाथ विधानसभा सीट पर घमासान मचा हुआ है। इस सीट पर 14 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। केदारनाथ विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने राष्ट्रीय दलों की रातों की नींद हराम कर रखी है! 89473 मतदाताओं वाली केदारनाथ विधानसभा सीट को निर्वाचन आयोग द्वारा दो जोन 27 सेक्टर तथा 173 बूथों में विभाजित किया हुआ है। इस विधानसभा सीट में ऊखीमठ, बसु केदार व रूद्रप्रयाग तहसीलों के भू-भाग को शामिल किया हुआ है तथा इस विधानसभा सीट पर पुरुष मतदाताओं से 1463 महिला मतदाता अधिक है। वर्ष 2017 की बात करें तो उस समय नौ प्रत्याशियों ने इस विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा तथा कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत 13906 मत लेकर विजयी रहे जबकि निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत 13037 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे। भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी आशा नौटियाल को 11786 मत पडे़ जबकि भाजपा अधिकृत प्रत्याशी शैलारानी रावत को 11472 मतों पर सन्तोष रहना पडा़। वर्तमान समय की बात करें तो केदारनाथ विधानसभा सीट पर 14 प्रत्याशी चुनावी समर में है जिनमें से भाजपा प्रत्याशी शैलारानी रावत, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत, निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत, यूकेडी गजपाल रावत, कम्युनिस्ट पार्टी राजाराम सेमवाल,आम आदमी पार्टी सुमन्त तिवारी,पीपुल्स पार्टी मनोज तिनसोला, सपा बद्रीश, बसपा श्याम लाल के अलावा देवेश नौटियाल, रेखा देवी, माला तिवारी, सूरज सिंह, कुलदीप सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।वर्तमान आंकड़ों पर गौर करें तो भाजपा कांग्रेस आमने – सामने हैं जबकि कुलदीप रावत पुराने आंकड़ों से ही बढ़त बढा़ने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुमन्त तिवारी के पक्ष में युवाओं का रुझान अधिक देखने को मिल रहा है जबकि निर्दलीय प्रत्याशी देवेश नौटियाल भी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में है। यूकेडी प्रत्याशी गजपाल रावत को क्षेत्रीय दल का प्रत्याशी होने का फायदा कुछ हद तक मिल सकता है! विधानसभा चुनाव की तिथि निकट आते ही सभी प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार को जोर देने के पूरे प्रयास तो कर दिये हैं मगर वर्तमान समय में मुख्य मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है।आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुमन्त तिवारी व निर्दलीय प्रत्याशी देवेश नौटियाल अपने पक्ष में कितना वोट बैंक एकत्रित करने में सक्षम रहते हैं यह भविष्य के गर्भ में है। मगर निर्दलीय प्रत्याशियों ने राष्ट्रीय दलों की रातों की नींद हराम कर दी है।

Next Post

एक्सक्लूसिव : नेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप की तैयारी शुरू, औली की स्लोप पर पसीना बहा रहे खिलाड़ी - संजय कुंवर औली

औली : नेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप की तैयारी शुरू,नंदादेवी स्की स्लोप पर पसीना बहा रहे उत्तराखंड के खिलाडी उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा केंद्र औली की नंदादेवी इंटरनेशनल ढलानों पर सात फरवरी से नौ फरवरी तक नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड प्रतियोगिता के आयोजन की […]

You May Like