केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक की मौत, तीन घायल – लक्ष्मण नेगी केदारघाटी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ – जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि सेक्टर अधिकारी सोनप्रयाग द्वारा जिला आपातकालीन प्रचालन केंद्र को सूचित कराया गया कि सोनप्रयाग-गौरीकुंड के मध्य श्री केदारनाथ यात्रा हेतु पैदल चल रहे यात्रियों पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि अन्य तीन व्यक्ति घायल हो गए। घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया तथा एसडीआरएफ टीम द्वारा घायलों को स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
गुरुवार सुबह हुई उक्त दुर्घटना में राजस्थान बांसवाड़ा निवासी जयंती लाल खेतरा उम्र-50 वर्ष की मृत्यु हो गई। इसके अलावा तीन व्यक्ति जिनमें मयूरी पत्नी धर्मेंद्र उम्र-30 वर्ष, अहमदाबाद गुजरात, अवन सिंह पुत्र मीर सिंह उम्र-59 वर्ष निवासी सुरहती, हरियाणा तथा विकास पुत्र वीरचंद्र उम्र-20 वर्ष नेपाल घायल हो गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि घायलों का स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग में उपचार चल रहा है।

Next Post

केन्द्र व राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ! राष्ट्रसेवा व जनसेवा ही भाजपा का लक्ष्य। सतेराखाल-चोपता मण्डल की कार्यसमिति की बैठक में संगठन विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प। केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का जन जन को लाभ दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प। भारतीय जनता पार्टी सतेराखाल-चोपता मण्डल कार्यसमिति की बैठक […]

You May Like