अच्छी खबर : केदारनाथ पैदल पड़ावों पर तीर्थयात्रियों को मिलेगा उचित मूल्य पर खाने व ठहरने की व्यवस्था

Team PahadRaftar

दीपक बेंजवाल / केदारनाथ

विश्व प्रसिद्ध धाम श्री केदारनाथ के कपाट आगामी 06 मई को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे जिसके लिए शासन द्वारा विभिन्न पड़ावों एवं स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। अगर आप केदारनाथ यात्रा का प्लान बना रहे है तो सस्ते व उचित मूल्य पर इन कालोनियों में रूक सकते हैं।

जिलाधिकारी मयुर दीक्षित द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम तक आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित आवास एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इस आशय की जानकारी देते हुए महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम अनिल गर्ब्याल ने अवगत कराया है कि गौरीकुंड से पैदल मार्ग जंगलचट्टी में 03 हट में 18 बैड की व्यवस्था की गई है तथा भीमबली में भुगतान पर रेस्टोरेंट की व्यवस्था उपलब्ध है तथा 05 हट में 30 बैड की व्यवस्था है तथा 04 टैंटों में 40 बैड की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने अवगत कराया कि बड़ी लिनचोली में 60 बैड की व्यवस्था पक्के हट में है तथा 352 बैड की व्यवस्था टैंट में की जा रही है तथा भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध है। केदारनाथ बेस में 100 टैंट स्थापित किए जा रहे हैं जिसमें 1000 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी इसके साथ ही 50 टैंट की व्यवस्था घोड़ा पड़ाव एवं देवदर्शनी क्षेत्र में की जा रही है। केदारनाथ बेस नंदी काॅम्पलेक्स पक्के हट में 138 बैड की व्यवस्था है। एमआई-26 हैलीपैड़ के पास 80 बैड की व्यवस्था है तथा स्वर्गा रोहिणी काॅटेजेज में 90 बैड की व्यवस्था है। उन्होंने अवगत कराया कि इस बार सुमेरू टैंट काॅलोनी को पुनः स्थापित किया जा रहा है जिसमें 30 टैंट तैयार किए जा रहे हैं जिनमें 300 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी। नदी पार पुराना घोड़ा पड़ाव व हिम लोक परिसर में हिम लोक टैंट काॅलोनी के नाम से स्थापित किया जा रहा है, जिसमें 30 टैंट स्थापित होंगे जिनमें 300 लोगों की रहने की व्यवस्था उपलब्ध होगी। उक्त कार्य प्रगति पर है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि केदारनाथ धाम में अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट व अन्य स्थानों में श्रद्धालुओं के लिए खाने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। उक्त सभी व्यवस्थाएं भुगतान आधार पर उपलबध होंगी।

Next Post

सावधान : आग लगाने वालों की अब खैर नहीं, मुकदमा होगा दर्ज

जंगल में आग लगाने वालों की अब खैर नहीं, मुकदमा होगा दर्ज वनाग्नि की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जिला कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने कहा कि वनाग्नि की घटनाएं न हो इसके लिए अधिकारी […]

You May Like