केदारनाथ : तरसाली में चट्टान टूटने से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध, वाहन आया चपेट में!

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

केदारनाथ : जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान तरसाली में भारी चट्टान आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग आवागमन हेतु अवरुद्ध हो गया है। सूचना है कि मलवे में एक वाहन के चपेट में आने की संभावना जताई जा रही है। उक्त स्थान में आए मलवे को हटाने तथा त्वरित गति से मार्ग खुलवाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को अवगत कराया गया है।

 

Next Post

बड़ी खबर चमोली : जिले में अतिक्रमणकारियों पर अब होगी बड़ी कार्यवाही, डीएम ने दिए आदेश, 3307 अतिक्रमण चिन्हित, जबकि अभी तक मात्र 458 हुई है कार्रवाई

चमोली  : उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा प्राप्त रिट में पारित आदेशों के क्रम में राजमार्गो, सरकारी एवं वन भूमि से त्वरित अतिक्रमण हटाने जाने के संबध में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि राजमार्गों, अन्य सड़क मार्गों के किनारे पड़ने वाली सरकारी भूमि एवं वन […]

You May Like