केदारनाथ का मास्टर प्लान केदारखंडियत पर हमला किया है :  हरीश रावत

Team PahadRaftar

केदारनाथ का मास्टर प्लान केदारखंडियत पर हमला किया है :  हरीश रावत

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के पक्ष में प्रचार करने आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उखीमठ ब्लॉक के ल्वारा ,देवली भणीग्राम और लमगौंडी में जनसम्पर्क किया इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने कांग्रेस के प्रति अपना विश्वास और समर्थन दिखाया.

Oplus_131072

भ्रमण के दौरान जिन स्थानों पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुँचे उनका माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। अपने चिर परिचित अंदाज में जुवा(हल) को अपने कंधों में उठा कर उसे पूर्वजों के विकास का प्रतीक बताया. भ्रमण के दौरान उन्होंने खेतों में काम कर रही महिलाओं के पास जाकर उनकी समस्याएं भी सुनी. अपनी नुक्कड़ सभाओं में उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने स्थानीय उत्पादों पर विशेष ध्यान दिया जिससे आज उनकी अच्छी मार्केटिंग हो रही है.

उन्होंने कहा कि सरकारें आती जाती रहेंगी लेकिन हमें अपनी परम्परा और संस्कृति को बचाना है और वो तभी हो सकता है जब हमारी जमीन बचेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा केदारखंडियत पर प्रहार किया है । देवस्थानम् बोर्ड का जिक्र करते हुए उन्होने कहा सरकार तीर्थ पुरोहितों को अपना नौकर बनाना चाहती है. लेकिन उस समय इस बोर्ड के खिलाफ सबसे पहली आवाज उठाने वाले मनोज रावत ही थे. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा एक और महापाप भाजपा सरकार ने किया है। भाजपा सरकार ने जमीनों की खरीद फरोख्त के रास्ते खोल दिए। जिसका सबसे पहला विरोध भी मनोज रावत ने विधानसभा में किया । उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार धामों से भाजपा नफरत करती है और मास्टर प्लान की आढ़ में एक बार फिर से तीर्थ पुरोहितों के हितों पर डाका डाल रही है इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह नेगी ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह सजवाण ,पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण मौजूद रहे ।

Next Post

जोशीमठ : जोशीमठ की महक व श्रृष्टि ने जीते गोल्ड, राष्ट्रीय एथलेटिक्स के लिए हुआ चयन

राआबाइका ज्योतिर्मठ की महक और श्रृष्टि का राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयन,पंतनगर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स,200M/800M रेस में जीता गोल्ड संजय कुंवर  सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ के लिए एथलेटिक्स के क्षेत्र में एक और बड़ी खुश खबरी आई है, दरअसल शिक्षा विभाग उत्तराखंड के तत्वाधान में पंतनगर हल्द्वानी में चल रहे राज्य […]

You May Like