केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर होगी घोषित – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी व पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने व भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से हिमालय प्रस्थान की तिथि पौराणिक परम्पराओं व रीति – रिवाजों के साथ 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर पंचाग गणना के अनुसार भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में प्रधान पुजारियों, वेदपाठियो व हक – हकूकधारियो की मौजूदगी में घोषित की जायेगी तथा महाशिवरात्रि पर्व पर ओकारेश्वर मन्दिर में देश – विदेश के श्रद्धालुओं द्वारा भण्डारे का आयोजन किया जायेगा तथा देव स्थानम् बोर्ड द्वारा सत्संग का आयोजन भी किया जायेगा।

जानकारी देते हुए देव स्थानम् बोर्ड के अधिकारी एन पी जमलोकी ने बताया कि द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने तथा भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ से हिमालय प्रस्थान होने की तिथि 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर पंचाग गणना के अनुसार घोषित की जायेगी। उन्होंने बताया कि 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं द्वारा भण्डारे का आयोजन किया जायेगा तथा देव स्थानम् बोर्ड द्वारा सत्संग सभा का आयोजन करने पर विचार किया जा रहा है।

Next Post

महाराष्ट्र की श्री मां ट्रस्ट आपदा प्रवाहित अनाथ बच्चों की मदद को आई आगे, एक वर्ष की फीस की जमा - संजय कुंवर तपोवन

महाराष्ट्र की श्री मां ट्रस्ट ने आपदा प्रभावित तपोवन क्षेत्र में अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए आगे आई है। ट्रस्ट ने लापता हुए आठ व्यक्तियों के पुत्रों की एक साल की फीस एकमुश्त जमा की है। इसके अलावा प्रभावित महिलाओं व इंटर कालेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को […]

You May Like