मौसम अलर्ट : केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को पुलिस ने किया अलर्ट

Team PahadRaftar

केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को मौसम विभाग के अलर्ट के चलते पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई।

मौसम विभाग द्वारा दिये गये पूर्वानुमान के क्रम में सोमवार को बारिश के कारण आने वाले यात्रियों को क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग के नेतृत्व में जवाड़ी बाईपास पर अलर्ट के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित स्थानों पर ही यात्रा किये जाने हेतु बताया गया।

पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की गयी कि, वे समय रहते जहां पर हैं, वहीं पर रुकें तथा शासन-प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप ही अपनी यात्रा पर आगे जायें। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 24 मई का भी अलर्ट है। इसलिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि मौसम सम्बन्धी जानकारी के अनुसार ही अपनी यात्रा करें।

Next Post

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किए मां अनुसूया के दर्शन

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे मां अनुसूया मंदिर जगत कल्याण मनोकामना की भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पुत्र दायिनी मां अनुसूया मंदिर पहुंचे। जनपद चमोली के मंडल घाटी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ढोल नगाड़ों से पूर्व […]

You May Like