केदारघाटी अपडेट : आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी, वायुसेना के चिनूक विमान से श्रद्धालुओं को गौचर पहुंचाया जा रहा

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी की रिपोर्ट

ऊखीमठ : केदारघाटी में भारी बारिश व बादल फटने के बाद प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। वहीं तीर्थयात्रियों को वायुसेना के चिनूक विमान से श्रद्धालुओं को गौचर पहुंचाया जा रहा है।

केदारघाटी में बुधवार रात्रि को हुई अत्यधिक बारिश से लिनचोली के समीप जंगलचट्टी में बादल फटने से रामबाड़ा, भीमबली लिनचोली का रास्ता पूरी तरह से बंद होने के बाद से जिला प्रशासन लगातार राहत एवं बचाव कार्य में लगा है। एयर लिफ्ट में तेजी लाने के लिए वायु सेना का चिनूक एवं एमआई 17 विमान भी शुक्रवार सुबह गौचर पहुंच गए हैं। एमआई 17 ने एक चक्कर लगाकर 10 लोगों को रेस्क्यू कर गौचर पहुंचा दिया है। उधर भीमबली और लिनचोली से भी यात्रियों को एयर लिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है। वहीं मैनुअल रेस्क्यू भी लगातार जारी है। देर रात तक पैदल मार्ग से सोन प्रयाग पहुंचने वाले यात्रियों को सुरक्षित सोन प्रयाग बाजार तक पहुंचाया गया।

Next Post

चमोली : भारी बारिश व भूस्खलन से मैठाणा - पलेठी मोटर मार्ग जगह - बाधित, आवश्यक गैस सेवा भी हो रही प्रभावित

चमोली : जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं भूस्खलन व भूकटाव से दर्जनों ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाजाही करने को मजबूर हैं। जनपद में पिछले एक सप्ताह […]

You May Like