लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : केदारनाथ में कांग्रेस ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और गढ़वाल लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने संयुक्त रुप से जनसंपर्क और नुक्कड सभाएं की.
उखीमठ ब्लॉक के विभिन्न गांवों में दोनों कांग्रेस नेता प्रचार करने पहुंचे जहाँ उन्हें अपार जनसमर्थन मिला. फूलों की माला पहनाकर ग्रामिणों ने दोनों नेताओं का स्वागत किया. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मनोज रावत ने कहा कि सरकार लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है और आज लोहारा गाँव में एनएच के अधिकारी मुआवजे का चैक लेकर वोटरों को प्रलोभन देने पहुंच रहे हैं. अपनी नुक्कड़ सभा में उन्होंने कहा कि आपने मुझे पांच साल के लिए चुना और मैंने केदारनाथ की हर लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ी थी, उन्होंने कहा कि देवास्थापन बोर्ड की लड़ाई मैंने लड़ी.
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि 31 जुलाई में आई आपदा में स्थानीय लोगों को केदारनाथ से हैली सेवा देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा धाम विरोधी है. कहा कि भाजपा धामों की जमीनों पर कब्जा कर बडे पूंजीपतियों को देने की तैयारी कर रही है।
वहीं गणेश गोदियाल ने बेरोजगारी के मुद्दे को अपने चुटिले अंदाज में लोगों को समझाते हुए कहा कि गांवों में युवा बेरोजगार हैं . उनकी नौकरी ना लगने की वजह से युवाओं की शादी नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ही रोजगार दे सकती है और तभी बेरोजगार युवाओं की शादी हो पाएगी. इस बात को नारे का रुप देते हुए उन्होंने कहा अबकी बारी कांग्रेस लाएगी ब्वारी. उन्होंने कहा कि वो अपने जीवन में पहली बार देख रहे हैं कि शराब की दुकानों की भी शाखाएं खुल रही हैं.
सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मसूरी में हजारों बीघा जमीन सरकार द्वारा एक पूंजी पति को दे दी गई है और अब सरकार की नजर चोपता पर है. तभी वहां से स्थानीय लोगों को बेदखल किया जा रह है. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने केदारधाम से हमको पाला और हम अपने बच्चों को पाल रहे हैं, लेकिन ये सरकार केदारनाथ धाम से सबको बेदखल करने वाली है। इस दौरान जनसम्पर्क में चमोली जिले के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी,और जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी मौजूद रहे।