केदारघाटी : कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को सीपीआई ने दिया समर्थन

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : कांग्रेस कार्यालय भीरी में इंडिया गठबंधन की एक महत्तवपूर्ण बैठक हुई जिसमें इंडिया गठबंधन के संयोजक और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शिशपाल सिंह बिष्ट ,सी पी आई (एम एल) के प्रदेश सचिव इंद्रेश मैखुरी ,सी पी आई के वरिष्ठ नेता जय नारायण नौटियाल सी पी आई (एम एल) के राज्य काँन्सिल के सदस्य मनमोहन चमोली और सिविल सोसाईटी के प्रतिनिधी त्रिलोचन भट्ट मौजूद रहे ।

प्रेस वार्ता में सी पी आई एम एल के प्रदेश सचिव ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एकस्टेंशन की सरकार चला रहे हैं। ज्यादातर नौकरशाह एकस्टेंशन पर हैं । चाहे वो मुख्य सचिव हों या फिर डीजीपी । उन्होंने कहा कि उनके चहेतों कि लिस्ट में सबसे उपर महा भ्रष्टाचारियों के नाम हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में यू पी सी एल में एक ऐसे अधिकारी को एकस्टेंशन दिया है जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। उन्होंने कहा समाज के हर वर्ग में पिछले सात सालों से घोर निराशा है। भाजपा सरकार में नौकरियों में खुली लूट हुई है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की यात्रा को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। जिससे यहां के लोगों की रोजी रोटी छिन गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री गणेश जोशी की विजलेंस जांच हो रही है लेकिन धामी सरकार जांच की अनुमति नहीं दे रही है। उन्होंने कहा की धामी सरकार दंगाईयों का साथ दे रही है। उत्तरकाशी में ऐसा ही देखने को मिल रहा है। सीपीआई के वरिष्ठ नेता जयनारायण नौटियाल ने सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने केदारनाथ की यात्रा डाईवर्ट कर किसी दूसरे क्षेत्र में भेज दिया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम कि स्थापना दिल्ली में किया जाना बेहद दुखद है । इससे केदारघाटी के लोगों की रोजी रोटी पर असर पड़ेगा। वहीं सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधी त्रिलोचन भट्ट ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा में आने से पहले वो सोच रहे थे कि यहां कांग्रेस उतनी मजबूत स्थति में ना हो । लेकिन यहां आने के बाद उन्होने महसूस किया कि माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत आगे बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : पर्यटन मंत्री ने कालीमठ घाटी में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में गुप्तकाशी मण्डल के अन्तर्गत कालीमठ घाटी के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभायें व जन सम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं , जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने […]

You May Like