केदारघाटी : केदारनाथ विधानसभा चुनाव में आशा नौटियाल प्रचण्ड बहुमत से करेगी जीत दर्ज : श्रीनिवास पोस्ती

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ: बदरी – केदार मन्दिर समिति सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा में आगामी 20 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल कर कांग्रेस को चारों खाने चित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र की केदारनाथ के प्रति अगाध श्रद्धा व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है इसलिए आम जनता का झुकाव भाजपा के प्रति है जिससे भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को भारी मतों से विजय हासिल होगी। यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद केदार घाटी में अन्धेरा छा गया था मगर वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ धाम में करोड़ों रुपये के निर्माण कार्य गतिमान है तथा केदारनाथ यात्रा में प्रति वर्ष इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऋर्षिकेश – कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा रेलवे लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद बद्रीनाथ व केदारनाथ धामों की यात्रा में और अधिक इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों को सुगम यातायात व्यवस्था से जोड़ा गया है परिणामस्वरूप चारों धामों की यात्रा सुगम हुई है। बदरी- केदार मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसका लाभ सीमांत क्षेत्र व हर वर्ग के व्यक्ति को मिल रहा है तथा किसान निधि जैसी योजनाओं से हर वर्ग का व्यक्ति अपने भरण पोषण करने में सक्षम बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल में अनेक जनहित के प्रस्ताव कैबिनेट में पारित किये तथा दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिलने से हर व्यक्ति भाजपा की रीति – नीतियों तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रभावित होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुका है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका मुदुल व्यवहार व महिलाओं के प्रति स्नेह भाजपा को प्रचण्ड बहुमत से जीत मिलेगी। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व विहीन हो गयी है इसलिए कांग्रेस अनाप – शनाप बयानबाजी करने पर तुली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बदरीनाथ : 13 नवंबर को पंच पूजाओं के साथ बदरी विशाल के कपाट बंद होने की प्रक्रिया होंगी शुरू, मंदिर समिति ने की तैयारियां

संजय कुंवर बदरीनाथ : श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद की प्रक्रिया कल से शुरू होगी, इसको लेकर बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर दी है। 13 नवंबर से पंच पूजाएं होंगी शुरू और 17 नवंबर को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद […]

You May Like