केदारघाटी में बर्फबारी से काश्तकारों के चेहरे खिले – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : बीती रात्रि हिमालयी भू-भाग सहित सीमान्त इलाकों में बर्फबारी व निचले हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने से पर्यावरणविद व काश्तकारों के चेहरे खिल उठे हैं। बुधवार को निचले इलाकों में हल्की धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है तथा ग्रामीण गुनगुनी धूप का आनन्द ले रहे हैं। तुंगनाथ घाटी के यात्रा पड़ावों पर भी जमकर बर्फबारी होने से दुगलविट्टा – चोपता के मध्य यातायात बाधित होने की सूचना है तथा तुंगनाथ घाटी में लगभग तीन दर्जन पर्यटकों के वाहन फसें हुए हैं! राजमार्ग व पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात बहाल कर घाटी में फंसे वाहनों को निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। बता दें कि केदारघाटी सहित विभिन्न इलाकों में विगत कई दिनों से शीतलहर जारी थी तो मंगलवार देर रात अचानक मौसम ने करवट ली तथा केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, चोपता, दुगलविट्टा, विसुणीताल, मनणामाई तीर्थ, देवरिया ताल, वासुकीताल, कार्तिक स्वामी तीर्थ, पाण्डवसेरा, नन्दीकुण्ड सहित सीमान्त क्षेत्र बर्फबारी से लदक हो गये। केदार घाटी सहित विभिन्न सीमान्त क्षेत्रों में बर्फबारी होने तथा निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने से पर्यावरणविदों व काश्तकारों के चेहरे खिल उठे है। बुधवार को क्षेत्र में हल्की धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है तथा ग्रामीण धूप का आनन्द ले रहे हैं। तुंगनाथ घाटी में भी बर्फबारी होने से दुगलविट्टा – चोपता के मध्य यातायात बाधित होने की सूचना है तथा तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर सैलानियों के तीन दर्जन से अधिक वाहन फंसे हुए हैं ! राजमार्ग व पुलिस प्रशासन द्वारा दुगलविट्टा – चोपता के मध्य यातायात बहाल कर बर्फबारी के कारण तुंगनाथ घाटी में फंसे वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं! पर्यावरणविद हर्ष जमलोकी, अभ्युदय जमलोकी का मानना है कि मौसम के अनुकूल बर्फबारी होने से प्रकृति को नव श्रृंगार करने का सुनहरा अवसर मिला है तथा काश्तकारों की फसलों में नव ऊर्जा का संचार हुआ है। प्रधान रासी कुन्ती नेगी ने बताया कि हिमालयी क्षेत्र बर्फबारी से लदक होने के कारण काश्तकारों के चेहरे खिल उठे है तथा बर्फबारी होने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। काश्तकार सुधा पंवार, सीमा देवी, रश्मि देवी ने बताया कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से काश्तकारों की फसलों को नया जीवन मिला है ! सारी निवासी जगपाल भटट्, जाल मल्ला निवासी त्रिलोक सिंह रावत, विनीता राणा ने बताया कि आने वाले दिनों में यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा तो तोषी , चौमासी, गौण्डार, गडगू , सारी, चिलौण्ड, मोहनखाल, घिमतोली सहित सीमान्त इलाकों में बर्फबारी होने के आसार बने हुए है।

Next Post

उप जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्याएं - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ: जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन पर मंगलवार को बसुकेदार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय फरियादिओं द्वारा उनसे संबंधित शिकायतें दर्ज की गई। साथ ही उनके निस्तारण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्रभारी उप जिलाधिकारी बसुकेदार परमानंद राम ने जानकारी देते हुए बताया कि […]

You May Like