केदारघाटी में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ आंदोलन की दी – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ चेतावनी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : केदारघाटी सहित सम्पूर्ण क्षेत्रों में हो रही अघोषित विद्युत कटौती पर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ऊर्जा निगम के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत ने कहा कि ऊर्जा निगम की लापरवाही से केदारघाटी सहित विभिन्न इलाकों में अघोषित विद्युत कटौती होने से ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित होने के साथ – साथ नौनिहालों का पठन – पाठन तथा विद्युत व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों का व्यवसाय खासा प्रभावित हो रहा है। उनका कहना है कि एक तरफ मौसम के अनुकूल समय पर बारिश न होने से सम्पूर्ण केदार घाटी शीतलहर की चपेट में है दूसरी तरफ अघोषित विद्युत कटौती होने से ग्रामीणों की दिनचर्या खासी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि केदारघाटी के विभिन्न इलाकों में जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के समय यहाँ के जनमानस में आस जगी थी कि जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण होने से यहाँ के जनमानस को विद्युत कटौती से निजात मिलने के साथ बिजली की दरों में छूट मिलेगी मगर कुछ जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी विद्युत कटौती जारी रहने से यहाँ का जनमानस अपने को ठगा महसूस कर रहा है। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत ने कहा कि यदि समय रहते विधुत कटौती बन्द नही हुई तो यहाँ के जनमानस को उर्जा निगम के खिलाफ आन्दोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन – प्रशासन की होगी।

Next Post

विजय सिंह चौहान बने मक्कू के सरपंच - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मक्कू में तहसील प्रशासन, वन विभाग व ग्रामीणों की मौजूदगी में वन पंचायत का गठन कर सर्व सहमति से विजय सिंह चौहान को वन पंचायत सरपंच चुना गया तथा शेष कार्यकारिणी में आठ सदस्यों को भी जिम्मेदारी दी गयी। ग्राम प्रधान […]

You May Like