अमरपुर – कम्यार मोटर मार्ग ठेकेदार व विभाग के लिए बनी कामधेनु गाय। पांच साल में पांच किमी सड़क नहीं बनाया पाया लोनिवि के तीन – तीन ठेकेदार। बारिश से सड़क बंद होने पर लोनिवि द्वारा सड़क नहीं खोली गई तो ग्रामीणों ने खुद ही गैंती सब्बल लेकर सड़क खोलने कार्य शुरू किया गया। तब जाकर विभाग हरकत में आया और सड़क खोलने पहुंचा।
दरअसल अमरपुर – कम्यार पांच किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा 2016 में शुरू किया गया। शुरुआत से ही यह सड़क विवादों में रही। पांच किमी सड़क कटिंग के लिए विभाग को तीन – तीन ठेकेदार बदलने पड़े। बावजूद सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है। हर बरसात में सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश से कम्यार मोटर मार्ग जगह-जगह बंद हो गई थी। ग्रामीणों ने सड़क खोलने के शासन प्रशासन से मांग की गई।
लेकिन कहीं से भी कोई सुनवाई नहीं हुई। तब ग्रामीणों ने खुद ही गैंती सब्बल उठाकर सड़क खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया। सोशल मीडिया में मामला आने पर विभाग हरकत में आया। और सड़क खोलने के लिए जेसीबी मशीन भेजी गई। कम्यार क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेमा देवी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा अमरपुर – कम्यार मोटर मार्ग को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोटर मार्ग विभाग व ठेकेदार के लिए कामधेनु बनी हुई है। जिसके चलते विभाग के तीन – तीन ठेकेदार सड़क आज तक नहीं बना पाए। प्रेमा देवी ने कहा कि बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट दिसंबर 2020 में पांडव नृत्य में कम्यार पहुंचे थे। तब विधायक ने आश्वासन दिया था कि छह महीने के भीतर पक्की सड़क गांव तक पहुंचा दी जाएगी, लेकिन स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई है। वहीं लोनिवि के जेई अमीन रावत ने बताया कि मोटर मार्ग खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मौसम सही रहा तो जल्द ही गांव तक सड़क खोल दी जाएगी।