गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलम क्रांति साहित्यिक मंच गोपेश्वर, चमोली द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के विभिन्न कवियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंच की श्रेष्ठ कवयित्री ज्योति बिष्ट द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुणे महाराष्ट्र से सुविख्यात राष्ट्रीय कवि, टीवी कलाकार एवं हास्य-व्यंग्य कवि श्री शरदेन्दु शुक्ल “शरद” की गरिमामयी उपस्थिति रही साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में नजीबाबाद बिजनौर से सुप्रसिद्ध कवयित्री/ समाज सेविका मंजू जौहरी उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों के माध्यम से समा बांधा। काव्य गोष्ठी में नीलम डिमरी, ज्योति बिष्ट, दीपलता झिंकवाण, अंजू श्रीवास्तव, कामेश बहुगुणा, हिमांशु थपलियाल, हिमानी गौर, प्रमोद खण्डूरी, कृतिका, ज्योत्सना जोशी, भानु प्रताप सिंह, अनुकृति, दीपक सती, भगत सिंह राणा एवं सुप्रसिद्ध कवियत्री शशि देवली ने अपनी काव्यात्मक प्रस्तुतियां दी तथा देशभक्ति और तिरंगे की शान में कविताओं की रसधार बही। कवियों ने शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि समर्पित की। मुख्य अतिथि शरदेन्दु शुक्ल जी ने सभी कवियों की कविताओं की सराहना की तथा अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित कर सभी को बधाई दी। अपनी हास्य कविताओं से उन्होंने हंसा – हंसा कर सभी को लोट – पोट कर दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ मंजू जौहरी ‘मधुर’ ने अपनी खूबसूरत गजल से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सम्पूर्ण कार्यक्रम गूगल मीट पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था की संस्थापिका साहित्य जगत में सुप्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती शशि देवली द्वारा किया गया। बड़ी संख्या में श्रोताओं ने घर बैठकर ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आनंद लिया
तथा इस कार्यक्रम में मुम्बई से कामेश बहुगुणा व कलम परिवार के सभी कवि- कवयित्रियों समेत मधुरवादिनी तिवारी, दीन दयाल बन्दूनी , रक्षा बौड़ाई, अंजलि तोपाल, दीक्षा गैरोला आदि उपस्थित रहे।