ऊखीमठ : तमिलनाडु से पहुंचे श्रद्धालुओं का कार्तिकेय मंदिर समिति ने किया भव्य स्वागत

Team PahadRaftar

तमिलनाडु से पहुंचे श्रद्धालुओं का कार्तिकेय मंदिर समिति ने किया भव्य स्वागत

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : तमिलनाडु-बदरी- केदार-कार्तिक स्वामी एक्सप्रैस ट्रेन तमिलनाडु राज्य से जनपद रुद्रप्रयाग के कार्तिक स्वामी मंदिर के दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालुओं का श्री कार्तिकेय मंदिर समिति ने भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं के पहले दल में 165 शामिल हैं।

बुधवार को तमिलनाडु से कार्तिक स्वामी मंदिर के बैंस कैंप कनकचौंरी पहुंचे श्रद्धालुओं का मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह नेगी व समिति के अन्य सदस्यों ने तीर्थ यात्रियों का पारंपरिक ढंग व स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ स्वागत किया। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने कार्तिकेय के दर्शनों के लिए मंदिर के लिए प्रस्थान किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री कार्यालय, रेल मंत्री व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि प्रदेश के पर्यटन मंत्री के अथक प्रयासों से आज यह ऐतिहासिक दिन देखने को मिला। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही तमिलनाडु-बदरी- केदार-कार्तिक स्वामी एक्सप्रैस ट्रेन का संचालन शुरू होने से धाम में श्रद्धालु पहुंचेंगे। साथ ही रुद्रप्रयाग, दुर्गाधार, चोपता, घिमतोली, कनकचौरी व पोखरी तक के लोगों को रोजगार के अवसर मिलने से उनकी आर्थिकी के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर सचिव बलराम नेगी, प्रधान रमेश नेगी, लक्ष्मण सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे बॉलीवुड फेम गायक सोनू निगम

संजय कुंवर  श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे बॉलीवुड फेम गायक सोनू निगम, भगवान केदारनाथ के दर्शनों से हुए अविभूत, बालीवुड में संघर्ष के दौर को भी किया याद जाने माने बालीवुड गायक सोनू निगम ने आज प्रात: भगवान केदारनाथ के दर्शन किए।सोनू निगम आज प्रात: सवा सात बजे हेलीकाप्टर […]

You May Like