केएस असवाल
कर्णप्रयाग : शराब के खिलाफ लंगासू क्षेत्र के लोगों का विरोध प्रदर्शन आठवें दिन भी रहा जारी, विभिन्न समाजिक संगठनों ने दिया समर्थन।
कर्णप्रयाग ब्लाक के लंगासू क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा क्षेत्रीय जनता को अंधेरे में रखकर शराब का ठेका खोल दिया गया था। जिसकी भनक लगते ही क्षेत्रीय जनता ने इसका विरोध किया गया है। पिछले आठ दिन पहले आबकारी विभाग द्वारा क्षेत्र के कुछ लोगों से मिलकर लंगासू चंडिका देवी मंदिर व विद्यालय के समीप गुपचुप तरीके से शराब की दुकान खोल दी गई। क्षेत्रीय जनता को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो पांच – छह गांवों की महिलाओं ने नेशनल हाईवे पर उतरकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया और धरना पर बैठ गए। इस बाबत क्षेत्रीय जनता जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं स्थानीय लोगों को इस मुहिम में विभिन्न समाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग मिल रहा। इस अवसर पर बीना सती, अनीता डिमरी, आशा गोस्वामी, मीणा सिमिलिटी, मीना मलेथा, ज्योति मलेथठा, संगीता नगवाल, देवेश्वरी, नीता, अनीता, दीपा, सांसद प्रतिनिधि राकेश डिमरी, भगवती प्रसाद चमोली, सुनील पंत, प्रकाश चंद डिमरी, प्रकाश मैखुरी, मयंक डिमरी, प्रेम मेवाड़ व अन्य समस्त क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।