
देवेंद्र गुसांईं
गौचर / कर्णप्रयाग : विकासखंड कर्णप्रयाग के जयकांडी मैखुरा मोटर मार्ग सयोम तोक विजयपुर डोठला तक विस्तारीकरण व तीन किमी मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य शासन की स्वीकृति के बावजूद भी विभागीय लापरवाही के चलते अभी तक शुरू नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग निर्माण के संबंध में जब भी विभागीय अधिकारियों के पास जाते हैं तो अधिकारियों द्वारा गोल मटोल जवाब देकर टाला जा रहा है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में विभागीय कार्य प्रणाली को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र मोटर मार्ग के विस्तारीकरण और नवनिर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ नहीं किया गया तो वह आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीण गिरीश डिमरी, अरूण डिमरी,नरेश, गणेश, पार्वती देवी,सुनीता देवी, चंन्द्र कला आदि ग्रामीणों ने कहा कि वे पैदल चलने के लिए विवश हैं।